खेल

Asia Cup 2023: रिजर्व डे पर भी होगी बारिश! भारत को हो सकता है बड़ा नुकसान, अगर आज रद्द हुआ मैच तो फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच आज सुपर 4 का मुकाबला रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा. बीते दिन रविवार को दोनों टीमों के बीच मैच शुरू तो हुआ, लेकिन बारिश विलेन बन गई और मुकाबला पूरा नहीं हो सका. अब यह मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा. हालांकि करोड़ों खेल प्रेमियों का दिल आज भी टूट सकता है, क्योंकि रिजर्व के दिन भी बारिश की पूरी संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज सुबह 11 बजे से 1 बजे बजे तक बारिश की संभावना कम है. हालांकि सुबह के समय 10 बजे तक बारिश की संभावना बनी रहेगी. अगर सुबह से ही कोलंबो में बारिश शुरू हो गई तो मैदान फिर से गीला हो सकता है.

भारत-पाकिस्तान के बीच मैच की शुरुआत समय के मुताबिक 3 बजे से होगी और अपना टीम अपने पिछले स्कोर से ही मैच को आगे बढ़ाएगी. बता दें कि केवल भारत और पाकिस्तान के लिए रिजर्व डे रखा गया है.

अगर आज मैच रद्द हुआ तो भारत का पहुंचा थोड़ा मुश्किल

रिजर्व डे के दिन भी अगर मुकाबला रद्द होता है तो भारत की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, क्योंकि मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएगा. पाकिस्तान को फायदा होगा. वो एक मैच पहले ही जीत चुकी है. उसके तीन प्वाइंट हो जाएंगे. वहीं सुपर-4 में श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम एक-एक मैच जीत चुकी है. इस सभी टीमों के 2-2 प्वाइंट्स हो चुके हैं, इसलिए भारत को श्रीलंका और बांग्लादेश को हर हाल में हराना होगा. अगर भारत एक भी मैच में हार मिली तो यह टीम के एशिया कप के फाइनल को खेलने के सपने को तोड़ सकता है.

यह भी पढ़ें- IND vs PAK : टॉस जीतकर पाकिस्तान ने चुनी गेंदबाजी, बुमराह-राहुल की टीम में वापसी, देखें प्लेइंग इलेवन

रात 11.30 बजे तक है बारिश का साया

रविवार को खेल की शुरुआत के दौरान आसमान साफ था और धूप भी थी. लेकिन इसके बाद मौसम बदल गया और भारी बारिश हुई.  दिलचस्प बात यह है कि ये दोनों ही टीमें वनडे फॉर्मेंट में पहली बार रिजर्व डे पर भिड़ेंगी. अगर कोलंबो के मौसम की बात करें तो 1 बजे के बाद से मैच पर बारिश का साया है और रात 11.30 बजे रहेगा. ऐसे में आज सभी क्रिकेट फैंस बारिश न होने की दुआ कर रहे हैं, क्योंकि केवल भारत और पाकिस्तान के लिए रिजर्व डे रखा गया है. अगर आज भी बारिश हो गई तो करोड़ों फैंस का दिल टूट जाएगा.

लगातार तीन दिनों तक मैच खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी

टीम इंडिया को रिजर्व डे की वजह से दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. उसे 12 सितंबर (मंगलवार) को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में मैच खेलना है. वह रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए मैदान में उतरी, लेकिन बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाया और अब रिजर्व डे पर भी मैच खेलना है. इसकी वजह से भारतीय खिलाड़ियों को लगातार तीन दिनों तक मैच खेलना पड़ रहा है. ऐसे भारतीय टीम को आराम नहीं मिल पाएगा, जिसकी वजह से खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से संभावनाएं बढ़ जाती हैं.

– भारत एक्सप्रेस

Rahul Singh

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

7 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

7 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

7 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

9 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

10 hours ago