भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत बुधवार (22 जनवरी) को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स से होगी. इस रोमांचक मुकाबले के लिए दोनों टीमें शनिवार रात कोलकाता पहुंच गईं. तीन साल बाद ईडन गार्डन्स में टी20 मैच का आयोजन हो रहा है. ऐसे में कोलकाता की सर्द हवाओं के बीच क्रिकेट का जुनून फिर से देखने को मिलेगा. इस श्रृंखला के प्रदर्शन का असर 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर भी दिख सकता है. भारत और इंग्लैंड के बीच कुल पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे.
पहले पहुंचे इंग्लैंड के खिलाड़ी
इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टोन सबसे पहले कोलकाता पहुंचे. वे साउथ अफ्रीका से सीधे यहां आए, जहां उन्होंने SA20 लीग में प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए खेला. बाद में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और बाकी खिलाड़ी दुबई में ट्रेनिंग के बाद पहुंचे.
अपने-अपने शहरों से कोलकाता पहुंचे भारतीय खिलाड़ी
भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने शहरों से कोलकाता पहुंचे. युवा खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह सबसे पहले शाम 4:30 बजे आए. रात में कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा पहुंचे. तिलक वर्मा ने अपनी यात्रा की तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी साझा की.
हेड कोच गौतम गंभीर और टीम के अन्य सदस्यों ने भी कोलकाता में एंट्री की. टीम मैनेजर के मुताबिक, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या आधी रात तक कोलकाता पहुंचने वाले थे. यह हार्दिक का 14 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का मौका है.
श्रृंखला का शेड्यूल
मैच से पहले दोनों टीमें तीन दिन तक अभ्यास करेंगी. रविवार को भारतीय टीम शाम को प्रैक्टिस करेगी, जबकि इंग्लैंड टीम दोपहर में अभ्यास करेगी.
पहला टी20 मैच 22 जनवरी को ईडन गार्डन्स, कोलकाता में होगा. दूसरा टी20 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा. पांच मैचों की यह श्रृंखला 2 फरवरी को मुंबई में खत्म होगी. इसके बाद वनडे मुकाबले अहमदाबाद (12 फरवरी), कटक (9 फरवरी), और नागपुर (6 फरवरी) में खेले जाएंगे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.