
फोटो: विश्व पुस्तक मेले में सजे भारत एक्सप्रेस के साहित्य मंच पर CMD उपेन्द्र राय और अभिनेता पंकज त्रिपाठी
World Book Fair 2025: राजधानी दिल्ली स्थित ‘भारत मंडपम’ में आयोजित भारत एक्सप्रेस के ‘भारत लिटरेचर फेस्टिवल’ में आज बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी समेत कई गणमान्य हस्तियां पहुंचीं. पंकज त्रिपाठी ने ‘भारत लिटरेचर फेस्टिवल’ में आए पुस्तक प्रेमियों के साथ अपने विचार साझा किए.
इस अवसर पर भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन, CMD और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी को अपने लेखों के संस्करण ‘हस्तक्षेप’ और ‘नजरिया’ भेंट किए.

भारत लिटरेचर फेस्टिवल (BLF) की डायरेक्टर दीपाली वशिष्ठ ने पंकज त्रिपाठी को शॉल और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया. जिसके बाद मोटिवेशनल स्पीकर-स्क्रीन राइटर अक्षत गुप्ता और पंकज त्रिपाठी का साक्षात्कार हुआ. अक्षत गुप्ता से बातचीत में अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपने करियर से जुड़ी बातें बताईं.

सबसे पहले अक्षत गुप्ता ने पंकज त्रिपाठी से पूछा कि आपका दिल्ली पहुंचने का सफर कैसा रहा? तो जवाब देते हुए उन्होंने कहा- “सफर थोड़ा थकाने वाला रहा, क्योंकि रात में सोया नहीं हूं. काम कर रहा था. और, फ्लाइट में मुझे नींद नहीं आती है, चूंकि मुझे डर लगता है. एक बार सो गया था तो 6 महीने के लिए बीमार हो गया था. आज यहां पहुंचने से पहले मैं 1 घंटे सोया. उसके बाद आपके पास पहुंचा हूं. खाने में खिचड़ी खाई थी.” यह सुनकर अक्षत गुप्ता ने केले मंगवाए. हालांकि, पंकज त्रिपाठी ने उनसे चॉकलेट खाने को ली.
अक्षत गुप्ता ने सवाल किया कि किताबों से कैसा नाता रहा है आपका बचपन से अब तक? पंकज त्रिपाठी ने जवाब देते हुए कहा- “किताबों से मेरा बहुत गहरा नाता रहा है. किताबों ने मेरे व्यक्तित्व, यानी जो मैं अब हूं, यहां तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई. पटना में किताबें बहुत बिकती हैं, क्योंकि वहां स्टूडेंट्स में पढ़ने का कल्चर है.”
अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा,
“मेरी बकेट लिस्ट में दो चीजें हैं – आठ घंटे की नींद लेना और भारत के हर कोने की खोज करना.”
उन्होंने कहा, ‘मैंने काफी संघर्ष किया है. हालांकि, मैं ये भी कहूंगा कि मैं अपनी शर्तों पर जीता हूं.’ अपनी ख्वाहिश के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत घूमा हूं. अब मुझे हिंदुस्तान का बचा हुआ हिस्सा देखना है.’
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि पंकज त्रिपाठी के रूप में अपनी वास्तविक जीवन की भूमिका जीने के अलावा, वह एक नारियल का पेड़ बनना पसंद करेंगे क्योंकि यह पेड़ लोगों को कितनी उदारता से प्रदान करता है.


भारत लिटरेचर फेस्टिवल में आए अभिनेता पंकज त्रिपाठी का पूरा वक्तव्य यहां भारत एक्सप्रेस के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं..
अभिनय जगत में पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक प्रसिद्ध अभिनेता हैं, जो अपनी शानदार अभिनय क्षमता और विविध किरदारों के लिए जाने जाते हैं. उनके अभिनय की विशेषता उनकी नज़ाकत, सहजता, और दमदार संवाद अदायगी है. वे अपनी भूमिकाओं में वास्तविकता और गहराई ला पाते हैं, जिससे दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ते हैं. उनकी सादगी और मेहनत की वजह से पंकज त्रिपाठी को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक अहम स्थान प्राप्त है. वे लगातार अपनी अभिनय यात्रा में नए-नए आयाम जोड़ रहे हैं.
वर्ष 2012 में पंकज त्रिपाठी को फिल्म “गंगाजल” में एक छोटी सी भूमिका मिली थी, लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म “फुकरे” (2013) में उनके किरदार “डॉली” से मिली. इसके बाद उन्होंने कई शानदार फिल्में कीं, जिनमें “काहानी”, “निल बटे सन्नाटा”, “मिर्जापुर” (टीवी शो), “लूडो”, “दबंग 3”, और “लक्ष्मी” जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया.





भारत लिटरेचर फेस्टिवल में एक महिला ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा,
“भारत मंडपम में लगे विश्व पुस्तक मेले का आज तीसरा दिन है. 1 से 9 फरवरी 2025 तक चलने वाले इस आयोजन में बड़े-बड़े लेखक, साहित्यकार, प्रकाशक और फिल्ममेकर शरीक हो रहे हैं. किताबों के प्रेमी लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं. मुझे यहां आकर बहुत खुशी हो रही है.”
विश्व पुस्तक मेला (1 से 9 फरवरी)
राजधानी दिल्ली में शुरू हुआ विश्व पुस्तक मेला 1 फरवरी से 9 फरवरी तक चलेगा. इस पुस्तक मेले में देश-दुनिया के कई नामी प्रकाशकों ने अपनी प्रदर्शनी लगाई हैं. आयोजकों की ओर से बताया गया है कि इस वर्ष के पुस्तक मेले का थीम ‘Republic@75’ है, जो भारत के राष्ट्र-निर्माण, शासन, स्वतंत्रता, समानता और सामाजिक न्याय के मार्ग को दर्शाता है. मेले में लोकतांत्रिक मूल्यों और भारतीय संविधान में निहित सिद्धांतों को प्रदर्शित किया गया है. यहां आने वाले विजिटर्स को देश के गणतंत्र के ढांचे और मौलिक अधिकारों के महत्व के बारे में खासा जानकारी प्राप्त होगी.
हर साल आयोजित होने वाले पुस्तक मेले में देश के विभिन्न राज्यों से लोग बड़े उत्साह के साथ आते हैं और अपनी पसंदीदा पुस्तकें खरीदते हैं. विगत शनिवार, देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पुस्तक मेले के उद्घाटन के अवसर पर किताबों की अहमियत पर बात की और लोगों को किताबें पढ़ने की आदत बनाए रखने पर जोर दिया.
विश्व पुस्तक मेले, भारत लिटरेचर फेस्टिवल और CMD उपेन्द्र राय से संबंधित खबरें…
- CMD उपेंद्र राय की मौजूदगी में फिल्म निर्देशक प्रकाश झा ने किया भारत लिटरेचर फेस्टिवल के स्टॉल का उद्घाटन
- 1-9 फरवरी तक भारत साहित्य महोत्सव के तीसरा सीजन को होगा आयोजन, Bharat Express के CMD उपेंद्र राय करेंगे शिरकत
- ‘अगर किसी काम को करने पर बेचैनी नहीं तो आप सफल..’, जन्मदिन के अवसर पर CMD उपेन्द्र राय ने सुनाए प्रेरक प्रसंग
- Bharat Express 2nd Anniversary: भारत एक्सप्रेस की दूसरी वर्षगांठ का जश्न, चेयरमैन उपेन्द्र राय का प्रेरक संबोधन
- Photo Story: ‘महाकुंभ: माहात्म्य पर महामंथन’ कॉन्क्लेव में CMD उपेंद्र राय और डिप्टी CM समेत यूं जुटे संत-महात्मा
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.