Bharat Express

ICC Champions Trophy: ‘सबसे अनफिट कप्तान’ ने 1.4 अरब सपनों को दिलाई चैंपियंस ट्रॉफी

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब जीता. रोहित शर्मा की कप्तानी पारी, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के योगदान से टीम इंडिया ने रचा इतिहास.

ICC Champions Trophy, Rohit Sharma
Prashant Rai Edited by Prashant Rai

ICC Champions Trophy: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन जल्द ही शुभमन गिल और विराट कोहली के विकेट गिर गए. इसके बाद न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बना दिया. रोहित भी कुछ देर बाद पवेलियन लौट गए.

इसके बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने 61 रनों की साझेदारी कर भारत को संभाला. हालांकि, दोनों जल्द ही आउट हो गए. फिर हार्दिक पांड्या की दमदार हिटिंग और केएल राहुल की समझदारी से खेली गई पारी ने भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी.

फैंस ने सोशल मीडिया पर मनाया जश्न

एक फैन ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा, “चैंपियंस ट्रॉफी 2025! भारत फिर बना चैंपियन! कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की कप्तानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. ‘मेन इन ब्लू’ चमके, ट्रॉफी अपने नाम की! भारत असली चैंपियन!”

एक अन्य यूजर ने पोस्ट किया, “शानदार जीत! टीम इंडिया को बहुत-बहुत बधाई! मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है. ऐसे ही ट्रॉफी जीतते रहो और देश का नाम रोशन करते रहो. टीमवर्क कमाल का रहा!”

रोहित ने दिखाया क्लास, आलोचकों को दिया जवाब

रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में ज्यादा रन नहीं बना पाए थे. फाइनल में 76 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली. कई लोग रोहित की फिटनेस और उनके संन्यास को लेकर सवाल उठा रहे थे. लेकिन कप्तान ने अपने प्रदर्शन से सबको करारा जवाब दिया.

भारतीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक हैंडल से पोस्ट किया गया, “कहा गया कि वो अनफिट हैं. उन्हें लेकर संदेह किया गया. लेकिन ‘सबसे अनफिट कप्तान’ ने 1.4 अरब सपनों को जीत दिलाई! #RohitSharma ने बल्ले से दिया जवाब!”

श्रेयस अय्यर का जलवा, राहुल का योगदान

श्रेयस अय्यर इस टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 5 मैचों में 241 रन बनाए और फाइनल में 48 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

एक यूजर ने X पर लिखा, “रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर असली इम्पैक्ट प्लेयर हैं. रोहित की वनडे टीम को ये खिताब मिलना ही चाहिए था. श्रेयस अपने खेल को नए स्तर पर ले गए हैं. कुछ समय पहले वो कॉन्ट्रैक्ट से बाहर थे और अब ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. केएल राहुल ने भी जबरदस्त योगदान दिया – पहले सेमीफाइनल और अब फाइनल में!”


ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: टीम इंडिया की शानदार जीत- पीएम मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी समेत राजनेताओं ने यूं जाहिर की खुशी


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read