Bharat Express

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया की शानदार जीत- PM मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत राजनेताओं ने यूं जाहिर की खुशी

India Wins ICC Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है. फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर यह शानदार जीत हासिल की. रोहित शर्मा की कप्तानी में यह भारत का तीसरा खिताब है.

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

Indian Cricket Victory: आज भारतीय क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही भारत ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है और यह तीसरी बार है जब भारत ने इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को जीता है.

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड द्वारा निर्धारित 252 रन के लक्ष्य को 49 ओवर में चेज किया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इस मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा ने 76 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जबकि श्रेयस अय्यर ने 48 रन, केएल राहुल ने नाबाद 34 रन और अक्षर पटेल ने 29 रन बनाए, जिन्होंने टीम को जीत के करीब पहुंचाया. गेंदबाजी में कुलदीप यादव का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 2 ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ दिया. कुलदीप ने रचिन रवींद्र और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को पवेलियन भेजा, जिससे न्यूजीलैंड के लक्ष्य को पूरा करना कठिन हो गया. न्यूजीलैंड के तरफ से सबसे ज्यादा रन डेरिल मिचेल ने बनाए, जिन्होंने 63 रन की पारी खेली.

रोहित की कप्तानी में दूसरा ICC खिताब

रोहित शर्मा की कप्तानी में यह टीम इंडिया का दूसरा ICC खिताब है. इससे पहले, उन्होंने 9 महीने पहले 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप भी जीता था. यह ऐतिहासिक जीत भारत के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास है और भारतीय टीम ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे दुनिया की सबसे मजबूत क्रिकेट टीमों में से एक हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने यूं जाहिर की खुशी

इस शानदार जीत पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी और कहा कि इस जीत पर हमें गर्व है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “एक असाधारण खेल और असाधारण परिणाम! ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है.”

केंद्रीय गृह मंत्री ने दी जीत की बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी भारतीय टीम को बधाई दी और कहा कि यह जीत इतिहास रचने वाली है. उन्होंने टीम के जोश और प्रदर्शन की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत क्रिकेट इतिहास में याद रखी जाएगी.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बयान

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस जीत को ‘सुपरब’ बताते हुए टीम इंडिया की हर खिलाड़ी की सराहना की और कहा कि यह जीत युवा क्रिकेटरों को प्रेरित करेगी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने क्‍या कहा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी टीम की जीत पर खुशी जताई और कहा, “शानदार जीत, लड़कों! आप सभी ने एक अरब दिलों को गर्व महसूस कराया. #TeamIndia की शानदार यात्रा ने हमें प्रेरित किया है.”

मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रतिक्रिया

भारत के विपक्षी नेता Mallikarjun Kharge ने भी टीम के प्रयास को सराहा और कहा कि यह टीम का सामूहिक प्रयास था, जो अब क्रिकेट इतिहास में अमिट रहेगा.

यह भी पढ़िए: ICC Champions Trophy: ‘सबसे अनफिट कप्तान’ ने 1.4 अरब सपनों को दिलाई चैंपियंस ट्रॉफी



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read