Bharat Express

देश के अखबारों ने कुछ इस तरह से मनाया टी-20 वर्ल्ड कप की जीत का जश्न, देखिए तस्वीरें

टी-20 वर्ल्ड जीतने का जश्न पूरा देश मना रहा है. इस जीत के साथ ही इंडिया इकलौती ऐसी टीम बन गई है जिसने 2 वन-डे वर्ल्ड कप, 2 टी-20 वर्ल्ड कप और 2 चैंपियंस ट्रॉफी जीती है.

अखबारों में टी-20 की जीत क जश्न.

17 सालों के लंबे इंतजार के बाद भारत ने एक बार फिर से टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है. भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से मात देते हुए एक लंबे इंतजार पर विराम लगा दिया. टी-20 वर्ल्ड जीतने का जश्न पूरा देश मना रहा है. इस जीत के साथ ही इंडिया इकलौती ऐसी टीम बन गई है जिसने 2 वन-डे वर्ल्ड कप, 2 टी-20 वर्ल्ड कप और 2 चैंपियंस ट्रॉफी जीती है.

इस जीत को देश के अखबारों ने अलग-अलग तरीके से कवर किया है. जिसमें बेहतरीन तस्वीरों के साथ हेडिंग लगाई है. तो आइये आपको बताते हैं देश के चर्चित अखबारों ने क्रिकेट की दुनिया में विश्व विजेता बनी टीम इंडिया और उसकी जीत का जश्न कैसे मना रहे हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने भारतीय टीम की टी-20 वर्ल्ड कप में जीत दर्ज करने पर लिखा One Nation One Joy.

हिंदुस्तान अखबार ने 17 सालों के लंबे इंतजार के खत्म होने पर लिखा- भारत विश्व विजेता.

अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ने इस जीत को लिखा- CHAMPIONS END THE WAIT

दैनिक भास्कर ने क्रिकेट की इस बड़ी जीत पर शानदार हेडिंग लगाई है. जिसमें उसने लिखा है- विश्व विजयी विराट तिरंगा.

अमर उजाला ने टी-20 वर्ल्ड पर भारत की शानदार जीत को लिखा- अजेय भारत बना विश्व विजेता.

विराट कोहली ने संन्यास लेने की घोषणा की

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप की इस विराट जीत के साथ ही क्रिकेट की दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शामिल और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. विराट कोहली इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईसीसी ट्रॉफी की जीत का हिस्सा रहे हैं. जिसमें अंडर-19 से लेकर वर्ल्ड कप की जीत शामिल है.

रोहित शर्मा ने भी टी-20 फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया

वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी इसी जीत के साथ टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जो दो टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read

Latest