Bharat Express

Wrestlers vs Brij Bhushan: ‘बच्च‍ियों को जहां नहीं छूना था, वहां छुआ…’, इंटरनेशनल रेफरी का बड़ा बयान, बढ़ सकती है बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें

International referee on Brij Bhushan Sharan: यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे बृजभूषण शरण सिंह की मुसीबत और बढ़ सकती है.

WFI Controversy

WFI Controversy

Wrestlers vs Brij Bhushan: WFI प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का विरोध अब भी जारी है. तमाम हंगामे के बीच, एक प्रमुख व्यक्ति सामने आया है और जाहिर तौर पर एथलीटों के रुख को मजबूत किया है. ये खबर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष की मुश्किलें बढ़ा सकती है. दरअसल, एक अंतराष्ट्रीय रेफरी की ओर से एक बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा, ‘मैंने देखा कि बृजभूषण ने महिला पहलवानों को परेशान किया. ‘

इंटरनेशनल रेफरी की गवाही, बढ़ सकती है WFI चीफ की मुश्किलें

बृजभूषण सिंह के खिलाफ इंटरनेशनल रेफरी जगबीर सिंह ने गवाही दी है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बृज भूषण शरण सिंह के महिला पहलवानों के साथ गलत हरकत करने का खुलासा किया है. जगबीर ने कहा कि बृजभूषण के पास खड़े होने से पहलवान असहज महसूस कर रही थी और उन्हें धक्का देकर दूर चली गई. रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार जगबीर ने पुलिस को बताया, “बृजभूषण महिला पहलवान के बगल में खड़े हुए थे. इससे पहलवान अनकंफर्टेबल हो रहे थे. इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने कहा कि महिला पहलवान ने परेशान होकर बृजभूषण को धक्का भी दिया और कुछ बोलते हुए वहां से चली गई.

ये भी पढ़ें: WTC Final: ताश के पत्तों की तरह बिखर गई टीम इंडिया, गिल-पुजारा की इस गलती पर भड़के फैंस

‘बच्च‍ियों को जहां नहीं छूना था, वहां छुआ…’

जहां नहीं छूना चाहिए, वहां छूआ- जगबीर जगबीर सिंह ने कहा कि उन्होंने बहुत बार बृजभूषण को महिला पहलवानों को परेशान करते देखा, लेकिन जब तक महिला पहलवान इस बात की नहीं खुद नहीं करती, तब तक वे नहीं बोल सकते थे. उन्होंने कहा, “हमारे सामने बहुत सारे वाकये हुए, जो हमें बहुत बुरे लगे.” जब बच्चियों ने आवाज उठाई तो आज हम भी आपको ये बता रहे हैं. फुकेट में 2013 में बृजभूषण और उनके साथियों ने नशे में अभद्र व्यवहार किया.” जगबीर सिंह ने यह भी कहा कि पहलवानों ने पहले उनका समर्थन नहीं मांगा था, लेकिन अप्रैल से उन्होंने समर्थन मांगा है, उन्होंने आगे आकर एफआईआर में महिला पहलवानों द्वारा किए गए दावों की पुष्टि की है.

Also Read