Bharat Express

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, टीम ने दर्ज की इंग्लैंड पर अपनी सबसे बड़ी जीत

टिम साउदी ने अपने टेस्ट करियर का अंत शानदार जीत के साथ किया. न्यूजीलैंड ने अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की.

Tim Southee retires, New Zealand, New Zealand Cricket Team, England, England Cricket Team,

टिम साउदी ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का अंत शानदार जीत के साथ किया. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 423 रनों से हराया. यह न्यूजीलैंड की टेस्ट इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है. यह मुकाबला हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला गया.

इंग्लैंड को जीत के लिए 648 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला था. हालांकि, इंग्लैंड की पूरी टीम 47.2 ओवर में 234 रन पर सिमट गई. कप्तान बेन स्टोक्स चोट के कारण चौथी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे.

न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत

इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने टेस्ट में अपनी संयुक्त सबसे बड़ी जीत दर्ज की. हालांकि, इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की.

बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही लेकिन मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया. कप्तान टॉम लैथम ने अर्धशतक लगाया. मिचेल सैंटनर की संघर्षपूर्ण 76 रन की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 347 रन बनाए.

जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 143 रन पर सिमट गई. मैट हेनरी ने चार विकेट लिए जबकि ओ’रूर्के और सैंटनर ने तीन-तीन विकेट झटके.

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने बड़ी बढ़त हासिल की. केन विलियमसन ने 156 रनों की शानदार पारी खेली. विल यंग और डैरिल मिचेल ने अर्धशतक लगाए. वहीं, रचिन रविंद्र, टॉम ब्लंडेल और सैंटनर ने उपयोगी योगदान देकर न्यूजीलैंड का स्कोर 453 तक पहुंचाया.

टिम साउदी का विदाई संदेश

मैच के बाद टिम साउदी ने अपने विदाई भाषण में कहा,

मैं न्यूजीलैंड क्रिकेट का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने 17 साल तक मेरा साथ दिया. मेरे परिवार का भी धन्यवाद, जो हमेशा मेरे साथ रहे. मेरे साथी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने इस सफर को यादगार बनाया. फैंस का भी दिल से धन्यवाद. सेडन पार्क में खेलना हमेशा खास होता है और इस हफ्ते का अनुभव शानदार रहा. अब मैं फैन के तौर पर टीम को देखूंगा. टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं.

टिम साउदी ने इस जीत के साथ टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा और अपनी टीम को शानदार जीत का तोहफा दिया.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read