Bharat Express

IND W vs ENG W: रेणुका ने रच दिया इतिहास, स्विंग और जबरदस्त लाइन-लेंग्थ के सामने इंग्लिश बैटर्स सहमे, झटके 5 विकेट

Renuka Thakur: रेणुका की कमाल गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड की मजबूत टीम और वर्ल्ड कप जीतने की बड़ी दावेदार 20 ओवर में सिर्फ 151 रन ही बना पाई.

IND W vs ENG W

Photo- BCCI Women (@BCCIWomen)/Twitter

IND W vs ENG W Women’s T20 World Cup: रेणुका ठाकुर ने चल रहे महिला टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पांच विकेट लेकर भारतीय क्रिकेट के इतिहास की किताबों में अपना नाम लिख लिया. रेणुका महिला टी-20 वर्ल्ड कप में पांच विकेट लेने वाली पहली भारतीय तेज गेंदबाज और दूसरी भारतीय हैं. प्रियंका रॉय जो एक लेग स्पिनर थीं उन्होंने 2009 में महिला टी-20 वर्ल्ड कप में पांच विकेट लिए थे. रेणुका का स्पेल जिसमें उन्होंने पांच विकेट लिए और केवल 15 रन दिए. भारतीय गेंदबाज (पुरुष या महिला) द्वारा मेगा इवेंट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है. रॉय ने 5 विकेट लिए थे लेकिन 16 रन दिए थे.

पुरुषों के टी20 विश्व कप में अब तक किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने पांच विकेट नहीं लिए हैं. मीरपुर में 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार विकेट लेने और सिर्फ 11 रन देने के बाद रविचंद्रन अश्विन के पास एक पुरुष भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ आंकड़े का रिकॉर्ड है.

टी20 विश्व कप में भारतीयों द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े

-रेणुका सिंह – 5/15 – 2023
-प्रियंका रॉय – 5/16 – 2009
-आर अश्विन – 4/11 – 2014
-डायना डेविड – 4/12 – 2010
-हरभजन सिंह – 4/12 – 2012

ये भी पढ़ें: VIDEO: ‘राम के छोले-भटूरे’, कोहली का रिएक्शन… द्रविड़ की हंसी, मैच के बीच दिखा गजब नजारा

4 ओवर में महज 15 रन देकर झटके 5 विकेट

टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारत की मीडियम पेसर रेणुका ठाकुर ने इतिहास रच दिया. रेणुका ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 ओवर में महज 15 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. रेणुका ठाकुर ने अपने पहले ही ओवर से विकेट लेने का सिलसिला शुरू किया और अंतिम ओवर में उन्होंने और ज्यादा कहर बरपाया. रेणुका ठाकुर की स्विंग और जबरदस्त लाइन-लेंग्थ के सामने इंग्लिश बैटर्स सहमे हुए नजर आए.

देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

IND: हरमनप्रीत कौर (C), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, रिचा घोष (WK), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह

ENG: हीथर नाइट (C), सोफिया डंकली, डेनी व्याट, एलीस कैप्सी, नेटली सीवर-ब्रंट, एमी जोन्स, केथरीन सीवर-ब्रंट, सोफी एक्लेस्टन, चार्ली डीन, सारा ग्लेन और लौरेन बेल

पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड टॉप पर काबिज

पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है, जबकि इंग्लैंड टीम टॉप पर काबिज हैं. दोनों टीमों के बराबर 4-4 पॉइंट्स हैं, लेकिन इंग्लिश टीम का नेट रनरेट काफी बेहतर है.

Bharat Express Live

Also Read