Photo- BCCI Women (@BCCIWomen)/ Twitter
Smriti Mandhana IND W vs IRE W: स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 87 रनों की पारी खेली. भारत के लिए सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए ये मैच जीतना बेहद ज़रूरी है. ऐसे में जब भारतीय पारी लड़खड़ाई तब मंधाना ने एक शानदार पारी खेली और टीम को एक डिफेंडिंग टोटल पहुंचाया. स्मृति चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ भारत के टी20 विश्व कप अभियान का पहला मैच नहीं खेल पाई थी. लेकिन इसके बावजूद वह मौजूदा टी20 विश्व कप 2023 में तीन मैचों में 149 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई. इस मुकाबे में मंधाना को चार बार जीवन दान मिले. क्योंकि आयरलैंड के खिलाड़ियों ने उनके कई कैच छोड़े.
आयरलैंड के खिलाफ खूब बरसा मंधाना का बल्ला
स्मृति मंधाना की शानदार पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए. मंधाना बेशक शतक के चूक गई लेकिन उन्होंने अपनी इस धमाकेदार पारी के दम पर सेमीफाइनल में पहुंचने की भारत की उम्मीदों को कायम रखा है. उन्होंने 56 गेंदो में 3 छक्के और 9 चौके की मदद से 87 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: IND W vs IRE W: विमेंस T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत, DLS मेथड से आयरलैंड को पांच रन से हराया
बनाया खास रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना ने आज अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की सबसे बड़ी पारी खेली. टी20 वर्ल्ड कप में यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के बाद मंधाना को सोशल मीडिया पर फैंसे ने खूब बधाई दी.फैंस ने आयरलैंड के खिलाफ उनकी पारी को देखकर उन्हें ‘विश्व क्रिकेट की रानी’ कहकर जश्न मनाया.
Outstanding Knock from Smriti Mandhana in a must win match for India in this Women's T20 World Cup. She smashed 87 runs from 56 balls including 9 fours and 3 sixes against Ireland.
The Queen of World Cricket. pic.twitter.com/oiU9R5D8wM
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) February 20, 2023
Smriti Mandhana in the Women's T20 World Cup 2023:
10(7)
52(41)
87(56)– Most runs
– Joint most fifties
– Most sixes pic.twitter.com/laqZHI0mHD— Johns. (@CricCrazyJohns) February 20, 2023
पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया टॉप-2 में
भारतीय टीम ग्रुप-2 के पॉइंट्स टेबल में 4 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. टीम इंडिया ने 3 मैच खेले, 2 में जीत और एक में हार मिली. इंग्लैंड 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. 4 पॉइंट्स के साथ वेस्टइंडीज तीसरे और 2 पॉइंट्स के साथ पाकिस्तान चौथे स्थान पर है. वहीं, आयरलैंड आखिरी नंबर पर है. इन आंकड़ों को देखकर आप समझ ही गए होंगे की भारत के लिए ये मुकाबला करो या मरो का है.
विमेंस T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत
ग्रुप-बी के अपने आखिरी मैच में भारत ने आयरलैंड को डकवर्थ लुईस सिस्टम मैथड से पांच रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है.