Bharat Express

LSG vs SRH: प्रेरम माकंड-निकोलस पूरन की तूफानी पारी, लखनऊ की 7 विकेट से जीत, हैदराबाद का खेल खत्म

LSG vs SRH: लखनऊ ने हैदराबाद को हराकर की टॉप 4 में एंट्री.

LSG vs SRH

Photo- Lucknow Super Giants (@LucknowIPL)/ Twitter

LSG vs SRH Match Highlights: आईपीएल के 58वें मुकाबले में फैंस ने खूब लुफ्त उठाया. इस हाई थ्रिलर मैच में गेंदबाजों का कहर भी दिखा तो कुछ बल्लेबाजों ने भी जमकर चौके-छक्के की बारिश की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 183 रन का लक्ष्य लखनऊ के सामने रखा. जवाब में LSG की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मगर नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए प्रेरम माकंड की शानदार पारी और निकोलस पूरन के तूफान ने हैदराबद की हार की कहानी लिखी. लखनऊ ने 183 रन के लक्ष्य को 19.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल किया.

प्रेरम माकंड-निकोलस पूरन की तूफानी पारी

इस मैच में जब लखनऊ बल्लेबाजी करने आई तो करीब 11-12 ओवर तक मैच पर हैदराबाद का कब्जा दिखा. लेकिन उसके बाद प्रेरम माकंड और निकोलस पूरन की तूफानी पारी ने मैच ऐसा पलटा की SRH को संभलने का मौका ही नहीं मिला. 183 रन का टारगेट लखनऊ के बल्लेबाजों ने 19.2 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया. 54 पर दो विकेट गंवाने के बाद मार्कस स्टोइनिस ने प्रेरक मांकड़ के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. इसके बाद निकोलस पूरन ने 13 गेंद में  44 रन की धुंआधार पारी खेली और मैच अपनी टीम के नाम किया.

ये भी पढ़ें: VIDEO: IPL 2023 में No Ball विवाद, दर्शकों की भी हुई एंट्री, लखनऊ vs हैदराबाद में लगे कोहली-कोहली के नारे

हैदराबाद ने बनाए 182 रन

हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए. हेनरिक क्लासेन ने 47 रनों की पारी खेली, जबकि अब्दुल समद 37 रन पर नाबाद लौटे, वहीं ओपनर अनमोलप्रीत ने 36 रन का योगदान दिया. क्रुणाल पंड्या को दो विकेट मिले, जबकि युद्धवीर, आवेश खान, यश ठाकुर और अमित मिश्रा के हिस्से 1-1 विकेट आया.

Also Read