कुसल मेंडिस (सोर्स- X)
Sri Lanka vs Afghanistan ODI Series: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच एक टेस्ट मैच खत्म हो चुका है. अब तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम से तीन स्टार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. इनमें एक नाम पूर्व कप्तान का भी शामिल है. अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के स्क्वाड में 16 खिलाड़ियों को जगह दी गई है. टीम की कमान कुसल मेंडिस को बनाया गया है.
इन खिलाड़ियों को टीम से किया गया बाहर
अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम में पूर्व कप्तान दासुन शनाका, लेग स्पिनर जेफरी वांडरसे और नुवानिन्दु फर्नांडो को मौका नहीं मिला है. वहीं ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने और शेवोन डेनियल की वापसी हुई है. पिछले कुछ समय से शनाका का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. उनके बल्लकाफी समय से खामोश था. इसी के चलते सेलेक्टर्स ने उन्हें टीम से बाहर करने का फैसला किया. शनाका पिछली 21 वनडे पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 12.25 का रहा है.
Sri Lanka announces ODI squad for the Afghanistan series! Can't wait for some thrilling cricket action! 🇱🇰🆚🇦🇫 #SLvAFG pic.twitter.com/LmgtBqcJdv
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) February 8, 2024
पूर्व कप्तान के जगह पर चमिका करूणारत्ने को मिला मौका
श्रीलंका की टीम जिस समय जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए उतरी थी. उस समय शनाका को कप्तानी पद से हटाया गया था. लेकिन उन्होंने प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाई रखी थी. जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 8 रन और 7 रन बनाए थे. अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में चमिका करुणारत्ने उनका रिप्लेसमेंट होंगे.
Sri Lanka's former captain has been left out of the ODI squad for the upcoming series against Afghanistan 👀
More 👇https://t.co/LvKjDdzwty
— ICC (@ICC) February 8, 2024
अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम
कुसल मेंडिस (कप्तान), चरिथ असलांका, पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समाराविक्रमा, सहान अराचिगे, शेवोन डेनियल, जेनिथ लियानगे, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, दुशमंथा चमीरा, डुनिथ वेललागे, प्रमोद मदुशन, अकिला धनंजय, वानिंदु हसरंगा.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत पर दिया अपडेट, बताया आईपीएल खेलेंगे या नहीं
WTC 2025: साउथ अफ्रीका की हार से टीम इंडिया को हुआ नुकसान, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची न्यूजीलैंड
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.