भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- BCCI)
T20 World Cup 2024, IND vs IRE Match: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने शानदार आगाज किया है. टूर्नामेंट के आठवें मैच में भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है. न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ये मैच खेले गये इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. आयरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 16 ओवर में 96 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके जवाब में भारत ने मैच 12.2 ओवर में दो विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाया. भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट चटकाए, वहीं अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट झटके, जबकि अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज को एक-एक सफलता मिली.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.