रोहित शर्मा (फोटो- IANS)
T20 World Cup 2024, India vs Ireland Match Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया. बुधवार (5 जून) को न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 97 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसे उसने 12.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. अब टीम इंडिया का अगला मैच इसी मैदान पर 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ होगा.
An all-round display from India in New York earns them two valuable #T20WorldCup 2024 points 👏#INDvIRE | 📝: https://t.co/YmX1ZqPteL pic.twitter.com/wYpO7HeQQf
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 5, 2024
रोहित शर्मा ने बाबर आजम को पछाड़ा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में आगाज करते हुए आयरलैंड के खिलाफ 37 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. हिटमैन रिटायर्ड हर्ट हुए. अपनी इस पारी के दम पर रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में 4 हजार रन पूरे कर लिया. इसी के साथ वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को पछाड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गये हैं.
🚨 Milestone Alert 🚨
4⃣0⃣0⃣0⃣ T20I runs & going strong! 💪 💪
Congratulations, Rohit Sharma! 👏 👏
Follow The Match ▶️ https://t.co/YQYAYunZ1q#T20WorldCup | #TeamIndia | #INDvIRE | @ImRo45 pic.twitter.com/ffXgP5GCQg
— BCCI (@BCCI) June 5, 2024
इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के पूरे
बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं. कोहली ने टी20आई में 4038 रन बनाये हैं, वहीं रोहित शर्मा ने 4026 रन बनाए हैं, जबकि बाबर आजम ने टी20आई में 4023 रन बनाए हैं. इस मैच में रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 600 छक्के भी पूरे कर लिए. इधर, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 36 रन बनाकर नाबाद रहे. पंत ने अपनी पारी के दौरान दो छक्के और तीन चौके लगाए.
आयरलैंड टीम 96 रन पर ढेर
इससे पहले टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 16 ओवर में 96 रनों पर ढेर हो गई. भारतीय गेंदबाजों के सामने आयरिश टीम के बल्लेबाज बेबस नजर आए. शुरुआत से ही निरंतर अंतराल पर उसके विकेट गिरते चले गए. टीम के लिए गैरेथ डेलानी ने सर्वाधिक 26 रन बनाए. जिसमें दो छक्के और दो चौके शामिल रहे. वहीं जोशुआ लिटिल 14 और कर्टिस कैम्फर 12 रन बनाए. इसके अलावा लोर्कन टकर 10 रन बनाए.
आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग (2), एंड्रयू बालबर्नी (5), हैरी टेक्टर (4), जॉर्ज डॉकरेल (3), मार्क अडायर (3), बैरी मैकार्थी (0) दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके. इधर भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए. वहीं जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट झटके. मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
आयरलैंड- पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंडी बैलबर्नी, लोर्कान टकर (विकेटीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैमफर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलनी, मार्क ऐडेयर, बैरी मक्कार्थी, जॉशी लिटिल, बेन व्हाइट.
ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024, IND vs IRE Match: टी20 वर्ल्ड कप में भारत का शानदार आगाज, आयरलैंड को दी करारी शिकस्त
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.