Bharat Express

T20 World Cup 2024, PNG vs UGA Match: पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही यूगांडा टीम का शानदार प्रदर्शन, पापुआ न्यू गिनी को 3 विकेट से हराया

T20 World Cup 2024: अनुभवी स्पिनर फ्रैंक नसूबूगा की दमदार गेंदबाजी के दम पर यूगांडा ने गुरुवार को टी 20 वर्ल्ड कप में पापुआ न्यू गिनी पर तीन विकेट से जीत दर्ज की.

Uganda Cricket Team

युगांडा ने पीएनजी को हराया (फोटो- IANS)

T20 World Cup 2024: अनुभवी स्पिनर फ्रैंक नसूबूगा की दमदार गेंदबाजी के दम पर यूगांडा ने गुरुवार को टी 20 वर्ल्ड कप में पापुआ न्यू गिनी पर तीन विकेट से जीत दर्ज की. अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही यूगांडा ने टूर्नामेंट में पहला मैच जीतकर अपने इस सफर की शानदार शुरुआत की. गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में यूगांडा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. जवाब में पापुआ न्यू गिनी की पूरी टीम 77 पर सिमट गई.

यूगांडा ने PNG को हराया

यूगांडा की ओर से अल्पेश रामजानी, जुमा मियागी, कॉसमास क्यवुता और फ्रैंक नसूबूगा को 2-2 विकेट मिले. हालांकि, एक छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूगांडा ने भी महज 26 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. इस चेज में यूगांडा के लिए सबसे अहम भूमिका रियाजत अली शाह ने निभाई, जिन्होंने 56 गेंदों पर 33 रनों की जुझारू पारी खेली.

बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में खराब प्रदर्शन

पापुआ न्यू गिनी ने खराब बल्लेबाजी तो की ही, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने वाइड के 15 रन दिए, जिससे युगांडा के लिए चेज और आसान हो गया. यूगांडा ने 18.2 ओवर में 7 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया. आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रैंक नसूबूगा ने टी20 विश्व कप इतिहास का सबसे किफायती स्पेल डालते हुए चार ओवर में चार रन देकर दो विकेट लिए, जिसमें दो मेडन ओवर भी शामिल थे.

इससे पहले टूर्नामेंट में श्रीलंका के खिलाफ में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक ने अपने 4 ओवर में 7 रन दिए थे.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

यूगांडा- साइमन सेसाजी (विकेटकीपर), रोजर मुकासा, रॉबिन्सन ओबुया, दिनेश नकरानी, ​​रियाज़त अली शाह, अल्पेश रामजानी, केनेथ वैसवा, ब्रायन मसाबा (कप्तान), जुमा मियागी, कॉसमास क्येवटा, फ्रैंक न्सुबुगा.

पपुआ न्यू गिनी- टोनी उरा, असद वाला (कप्तान), लेगा सियाका, सेसे बाऊ, हिरी हिरी, किप्लिन डोरिगा (विकेटकीपर), चार्ल्स अमिनी, नॉर्मन वनुआ, एली नाओ, चाड सोपर, जॉन कारिको.

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024, IND vs IRE Match Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का दमदार आगाज, आयरलैंड को हराया, रोहित ने खेली शानदार पारी

-भारत एक्सप्रेस

Also Read