खेल

WTC Final से पहले ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात, नंबर-1 बनी टीम इंडिया

India Become New No 1 Test: रोहित शर्मा की टीम इंडिया को ICC मेन्स टेस्ट रैंकिंग में नई नंबर 1 टीम का ताज पहनाया गया है, टीम ने वार्षिक रैंकिंग अपडेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छलांग लगाई है. पुरुषों की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत 15 महीने बाद खत्म हो गई जब भारत अगले महीने होने वाली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम से आगे निकल गया.

भारत के फिलहाल 121 रेटिंग अंक हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया 121 से 116 अंकों पर आ चुका है. ऐसा रैंकिंग में अपडेशन के कारण हुआ है, जिसमें घरेलू सीरीज जीत को कम और विदेशी सीरीज जीत को अधिक अंक दिए गए हैं. मई 2022 से भारत ने सात टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें चार में जीत, दो में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच ड्रॉ हुआ है.

ये भी पढ़ें: IPL 2023: विराट कोहली और गौतम गंभीर की टसल, आखिर नवीन-उल-हक का इस लड़ाई में क्या है रोल?

इस अपडेट का इंग्लैंड को भी फायदा हुआ है, क्योंकि इस अपडेट में मई 2020 से मई 2022 के मैचों के रैंकिंग अंकों को आधा कर दिया गया है. ऐसे में 2021-22 के एशेज में 4-0 की मिली हार का अधिक नुकसान इंग्लिश टीम को नहीं हुआ है, वहीं ब्रेंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स के आने के बाद तो इस टीम ने मई 2022 से 12 में से 10 टेस्ट जीते हैं. इससे पहले टीम को फरवरी 2021 से मई 2022 के बीच हुए 17 टेस्ट मैचों में से सिर्फ़ एक टेस्ट में जीत मिली थी. इंग्लैंड की टीम अब 114 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.

हालांकि इसके बाद रैंकिंग में कुछ अधिक बदलाव नहीं हुआ है. दक्षिण अफ्ऱीका की टीम 104 अंकों के साथ चौथे, जबकि न्यूजीलैंड की टीम 100 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात जून से इंग्लैंड के ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मुकाबला होना है.

–आईएएनएस

Amit Kumar Jha

Recent Posts

हाथरस हादसे के शवों को देखकर सिपाही की मौत, ड्यूटी के दौरान आया हार्ट अटैक

उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से 100 से…

7 hours ago

Hathras Stampede Reason: सत्संग सुनने जुटे थे 50 हजार से ज्यादा लोग, DM बोले— गर्मी ज्यादा थी और जगह कम, वापस जाते समय मची जानलेवा भगदड़

हाथरस में सत्संग के लिए आयोजन-स्‍थल पर हजारों लोग एकत्रित हुए थे. उनके बैठने की…

9 hours ago

Rohit Sharma Video: रोहित शर्मा वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद बारबाडोस की पिच की मिट्टी क्यों खाई, अब खुद से किया खुलासा

बारबाडोस में खिताब जीतने के बाद जब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जब ट्रॉफी…

9 hours ago