Jaden Seals (Source- X)
कैरेबियाई गेंदबाज जेडन सील्स (Caribbean player Jaden Seals) ने टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 46 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. जमैका के किंग्सटन में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (West Indies Vs Bangladesh) के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे इकॉनोमिकल स्पेल फेंका, जिससे बांग्लादेशी बल्लेबाज 200 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके.
जेडन सील्स ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. इस दौरान जेडन सील्स ने 15.5 ओवर में केवल 5 रन खर्च करते हुए 4 विकेट झटके. सील्स इस पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने 0.31 की इकॉनमी दर से रन दिए और 15.5 ओवर में 10 मेडन ओवर डाले. यह स्पेल 1978 के बाद से टेस्ट क्रिकेट का सबसे इकॉनोमिकल स्पेल साबित हुआ.
A spell for the ages by Jayden Seales as he registers the best economy rate in Test cricket since April 1977 (min. 60 balls bowled)#WTC25 | #WIvBAN 📝: https://t.co/o6dOGfnoaE pic.twitter.com/LvmF1P6qQb
— ICC (@ICC) December 2, 2024
उमेश यादव का रिकॉर्ड टूटा
जेडन सील्स से पहले भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने साल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 21 ओवर में मात्र 9 रन देकर 3 विकेट झटके थे. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 0.42 था. अब सील्स ने उनका यह रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.
बांग्लादेश 164 रन पर ऑलआउट
मैच की बात करें तो बांग्लादेश की टीम ने अपनी पहली पारी में 164 रन ही बना पाए और ऑलआउट हो गये. बांग्लादेश के लिए शादमान इस्लाम ने 64 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था. वहीं, वेस्टइंडीज के लिए सील्स ने 4, शमार जोसेफ ने 3, कीमार रोच ने 2 और अल्जारी जोसेफ ने 1 विकेट लिया.
ये भी पढ़ें- Khelo India योजना के तहत 2781 एथलीटों की हुई पहचान, वैश्विक खेल प्रदर्शन में हुआ सुधार: Sports Minister
जेडन सील्स का अंतर्राष्ट्रीय करियर
जेडन सील्स के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 16 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 67 विकेट हैं, जबकि वनडे क्रिकेट में उनके नाम 8 विकेट दर्ज हैं. इस शानदार प्रदर्शन ने सील्स को एक उभरते हुए तेज गेंदबाज के रूप में स्थापित कर दिया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.