Bharat Express

चीन में तेजी से फैल रहा HMPV वायरस, वुहान में स्कूल बंद, एंटीवायरल दवाओं की कमी के चलते होने लगी कालाबाजारी

चीन में नया वायरस HMPV तेजी से फैल रहा है. वुहान में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. 10 दिनों में ही मामले 529% बढ़ गए हैं. एंटीवायरल दवाओं की कमी के कारण स्थिति गंभीर है.

प्रतीकात्मक फोटो.

चीन में नया वायरस HMPV तेजी से फैल रहा है. वुहान में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. 10 दिनों में ही मामले 529% बढ़ गए हैं. एंटीवायरल दवाओं की कमी के कारण स्थिति गंभीर है. भारत, मलेशिया, जापान और स्पेन समेत कई देशों में यह वायरस दस्तक दे चुका है. भारत के 5 राज्यों में 8 मामले मिले हैं. केंद्र सरकार सतर्क है.

चीन के हालात

खबरों के अनुसार, HMPV के बढ़ते मामलों ने चीन में हड़कंप मचा दिया है. एंटीवायरल दवाओं की भारी कमी के कारण कालाबाजारी शुरू हो गई है. दवाइयां अब 41 डॉलर तक में बिक रही हैं. यह स्थिति चीन की स्वास्थ्य व्यवस्था की कमजोरियों को उजागर करती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी चीन से वायरस से जुड़ी सभी जानकारी साझा करने को कहा है, लेकिन चीन अब तक पारदर्शिता दिखाने में विफल रहा है.

पूरी दुनिया में फैल रहा है

HMPV के मामले सिर्फ चीन तक सीमित नहीं हैं. भारत, मलेशिया, जापान, कजाकिस्तान और ब्रिटेन में भी संक्रमण फैल रहा है. स्पेन में स्थिति और भी गंभीर है, जहां अस्पतालों के बाहर मरीजों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. स्पेन के एलिकांटे क्षेत्र में 600 से अधिक ‘इन्फ्लूएंजा ए’ के ​​मामले सामने आए हैं, जो HMPV से जुड़े हो सकते हैं.

भारत में HMPV की स्थिति

भारत में अब तक 5 राज्यों में 8 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. सभी संक्रमित मरीज बच्चे हैं.

राज्यों में स्थिति:

कर्नाटक 2 – दोनों बच्चे

गुजरात 1 बच्चा

पश्चिम बंगाल 1 बच्चा

तमिलनाडु 2 –  दोनों बच्चे

महाराष्ट्र 2 – दोनों बच्चे

सरकार की तैयारियां और कदम

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों (ILI) और सांस संबंधी बीमारियों पर निगरानी बढ़ाने की सलाह दी है. राज्यों में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं और वायरस की रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने भी स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ डिजिटल बैठक की है.


ये भी पढ़ें: Kim Jong Un का नया फरमान, उत्तर कोरिया में हॉट डॉग बैन, खाते या बेचते हुए धराए तो होगी लेबर कैंप की सजा


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read