Bharat Express

किसान सम्मान निधि को लेकर आ गया बड़ा अपडेट, जानें कब जारी होगी किस्त, फटाफट कर लें ये काम, वरना…

PM Kisan Yojana: जल्द ही 13 करोड़ से भी ज्यादा किसानों को बड़ी खुशखबरी मिल जाएगी.इन सभी के खाते में 19वीं किस्त के 2000 रुपये पहुंच जाएंगे. लेकिन अगर नहीं किया यह काम तो नहीं मिलेंगे पैसे.

Kisan Samman Yojana

किसान सम्मान योजना

PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार अपने देश को लोगों के लिए आए दिन कोई न कोई योजना चलाती रहती है. सरकार की योजना का लाभ देश के करोड़ों लोगों को मिलता है. देश की आधी से ज्यादा आबादी किसानों के जरिए अपना जीवन जीती है. इसलिए सरकार किसानों की आर्थिक तंगी को देखते हुए साल 2019 में भारत सरकार ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत सरकार किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक लाभ देती है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं आखिर किस तारीख को जारी होगी किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त?

क्या है पीएम किसान योजना?

पीएम किसान केंद्र सरकार की योजना है जिसका 100 फीसदी वित्तपोषण भारत सरकार द्वारा किया जाता है. इसके तहत किस्त की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है. इस योजना का तहत भूमिधारक किसान परिवार के आधार से जुड़े बैंक अकाउंट में हर चार महीने में 2000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में 6000 रुपये का सालाना भुगतान किया जाता है. अब तक इस योजना की 18 किस्तें जारी की जा चुकी है. अब किसानों को योजना के 19वीं किस्त का इंतजार है. ऐसे में अगर किसानों ने नहीं किया यह काम तो नहीं मिलेगा फिर उन्हें लाभ.

कब जारी होगी योजना की अगली किस्त?

देशभर के करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त का काफी बेसब्री से इंतजार है. किसान योजना की अगली यानी 19वीं किस्त इसी फरवरी के महीनें में जारी कर दी जाएगी. देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसी महीने 24 तारीख को किसान योजना की 19वीं किस्त जारी कर दी जाएगी. खुद प्रधानमंत्री इस किस्त को जारी करेंगे. यानी जल्द ही किसानों को बड़ी खुशखबरी मिल जाएगी. देश के 13 करोड़ से भी ज्यादा किसानों के खाते में 19वीं किस्त के 2000 रुपये पहुंच जाएंगे.

यह भी पढ़ें: राजस्थान स्टाफ चयन आयोग ने जारी किया RSMSSB सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) ग्रेजुएट लेवल 2024 का परिणाम

किस्त से पहले नहीं किया ये काम तो…

अगर आप पीएम किसान योजना में लाभ ले रहे तो आपको बता दें कि सरकार ने पहले ही कुछ कामों को पूरा करवाने के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी थीं. सरकार ने किसानों को ई-केवाईसी करवाने को लेकर हिदायत जारी कर दी थी. लेकिन बावजूद इसके कई किसान ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक ही ई-केवाईसी की प्रक्रिया कंप्लीट नहीं करवाई है. ऐसे किसानों को अगली किस्त का लाभ मिलने में मुश्किल हो सकती है. इसीलिए किस्त जारी होने से पहले ही केवाईसी जरूर पूरी करवा लें.

क्या है ई-केवाईसी करवाने के तरीके?

अगर आप पीएम किसान योदना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको ओटीपी आधारित ई-केवाईसी करवाना बेहद जरूरी है.
इसके अलावा बायोमेट्रिक आधारित ई-केवाईसी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) और राज्य सेवा केंद्र (एसएसके) पर उपलब्ध है.
साथ ही फेस ऑर्थेटिकेशन आधारित ई-केवाईसी पीएम किसान मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल लाखों किसान करते हैं.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read