₹52,499 में मिल रहा iPhone 13, यह अब तक की सबसे कम कीमत, खरीदें
Cancelled Train 2 January 2023:पूर्व मध्य रेल में चलने वाली कई ट्रेन या 6 घंटे से लेकर 14 घंटे तक देरी से चल रही है. सबसे बड़ी बात है कि तेजस और राजधानी एक्सप्रेस भी ढाई घंटे देरी से चल रही है. नई दिल्ली राजधानी नगर संपूर्ण क्रांति 2 घंटे 30 मिनट नागल डैम कोलकाता 3 घंटा 45 मिनट और नई दिल्ली हावड़ा दुर्ग 3 घंटा 45 मिनट, भागलपुर साप्ताहिक 1 घंटे 30 मिनट देरी से चल रही है. आनंद विहार जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस चल रही है. ओखा गुवाहाटी भी 1 घंटे बिलंब से चल रही है.
घने कोहरे की वजह से किसी प्रकार का कोई हादसा ना हो, इसके मद्देनजर ट्रेनों को कम रफ्तार पर ही चलाया जा रहा है. पूर्व मध्यरेल से होकर चलने वाली आधा दर्जनभर से अधिक ट्रेनें आज विलंब से चल रही हैं. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा के दृष्टिकोण से घने कोहरे में ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. भले ही ट्रेन थोड़ी विलंब से अपने गंतव्य तक पहुंच रही है लेकिन इससे लोगो की सुरक्षा भी बनी रहती है. जिसके लिए रेलवे प्रशासन की तरफ से डीजल इंटरलॉकिंग की भी व्यवस्था करने की योजना बनाई जा रही है.
ठंड ने अब बिहार के लोगों की परेशानी को और अधिक बढ़ा दिया है. ट्रेनों के इंतजार में घंटों यात्रियों को स्टेशन पर ठिठुरना पड़ रहा है. हालांकि कोरोना संक्रमण और ठंड के कारण लोग अति आवश्यक कार्य होने पर ही यात्रा कर रहे हैं. पिछले कई दिनों से जिस तरह से तापमान में गिरावट देखने को मिला है, तब से रेल यात्रियों की संख्या में भी काफी कमी आई है. ठंड और घने कोहरे के कारण प्रतिदिन ट्रेनों के परिचालन पर असर देखने को मिल रहा है और एक घंटे से लेकर 7 घंटे 8 घंटे तक देरी से ट्रेन चल रही है.
12394 नई दिल्ली सम्पूर्ण क्रांति 2 घंटे 30 मिनट की विलंब से चल रही है.
12326 नगलडैम कलकत्ता 3 घंटे 45 मिनट की विलंब से चल रहींहै.
12392 नई दिल्ली श्रमजीवी 3 घंटे 40 मिनट.
12310 नई दिल्ली तेजस 3 घंटे की विलंब से चल रही है.
12426 जयनगर गरीब रथ 6 घंटे 45 मिनट की विलंब से चल रही है.
12578 बागमती एक्सप्रेस 3 घंटे की विलंब से चल रही है.
15645 ब्रह्मपुत्रा मेल 3 घंटे की विलंब से चल रही है.
-भारत एक्सप्रेस
Shukra Nakshatra Parivartan 2024: शुक्र देव 18 नवंबर को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करने जा…
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में और भी ज्यादा हालत…
जहरीली धुंध के कारण लोगों की सांसें घुट रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 15,000…
Air Pollution: हर वर्ष नवम्बर के महीने में दिल्ली सरकार अपने आदेश के तहत बिना…
पीएम मोदी ने लिखा, भगवान बिरसा मुंडा जी ने मातृभूमि की आन-बान और शान की…
Kartik Purnima 2024 Upay: कार्तिक पूर्णिमा का दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ धन की देवी…