Bharat Express

Gold Silver Price Today: सोने की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़त, चांदी में आई मामूली गिरावट, खरीदने से पहले जानें ताजा रेट

Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी जारी है. दिल्ली में सोना 98,170 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है. जानिए क्यों बढ़ रही हैं कीमतें और 2025 तक कहां तक जा सकती हैं.

Gold Silver Rate

Gold Silver Rate

Gold Silver Price Today: सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. खास बात यह है कि सोने ने अब तक का अपना सबसे ऊंचा स्तर छू लिया है. दिल्ली के बाजार में 10 ग्राम सोना अब 98,170 रुपये तक पहुंच गया है. वहीं चांदी के भाव में भी उछाल जारी है.

इस तेजी के पीछे कई बड़े कारण हैं. सबसे पहले, डॉलर की कमजोरी से सोने को मजबूती मिल रही है. इसके साथ ही अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध जारी है. अमेरिका की ओर से टैरिफ लगाने की घोषणाएं भी हुई हैं. इन सब वजहों से निवेशकों का रुझान सोने की तरफ बढ़ गया है.

गोल्डमैन सैक्स का अनुमान

गोल्डमैन सैक्स ने सोने को लेकर अपना नजरिया और भी मजबूत किया है. बैंक का कहना है कि 2025 के अंत तक सोने की कीमत 3,700 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती है. यह इस साल तीसरी बार है जब उन्होंने अपना अनुमान बढ़ाया है. 1 जनवरी 2025 को सोने की कीमत 2,623 डॉलर थी. अगर यह 3,700 डॉलर तक जाती है तो करीब 41% का रिटर्न मिलेगा.

गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक, अगर हालात ज्यादा खराब होते हैं तो सोने की कीमत 4,500 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती है. इस स्थिति में रिटर्न 71.5% तक हो सकता है.

इस साल अब तक 60% से ज्यादा की बढ़त

फिलहाल सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3,200 डॉलर पर कारोबार कर रहा है. यह साल की शुरुआत से अब तक 22% ऊपर है. वहीं, भारत के बाजार में सोना इस साल अब तक 60.06% तक चढ़ चुका है. यानी निवेशकों को अच्छा मुनाफा मिला है.

अमेरिका की आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता बढ़ रही है. मंदी की आशंका गहराती जा रही है. इसके चलते सोना एक सुरक्षित निवेश विकल्प बन गया है. वैश्विक अनिश्चितता के इस दौर में सोने को सबसे सुरक्षित संपत्ति माना जा रहा है.

एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड और भौतिक मांग से भी सोने की मांग बढ़ रही है. केंद्रीय बैंक भी सोने की खरीदारी कर रहे हैं. इन सब वजहों से सोने की कीमतों में तेजी बनी रह सकती है.

भविष्य में और बढ़ सकती है कीमत

विशेषज्ञों का मानना है कि 2025 में सोने के भाव और बढ़ सकते हैं. हालांकि, बीच में थोड़ी गिरावट भी आ सकती है. लेकिन जैसे ही अमेरिका का फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती करेगा, सोने को फिर से सपोर्ट मिलेगा.

इसके अलावा, अमेरिका की ट्रेजरी बॉन्ड की अधिक बिक्री से भी सोने की मांग बढ़ेगी. जब बॉन्ड यील्ड ऊपर जाती है, तो निवेशक सुरक्षित विकल्प की तलाश में सोने की ओर रुख करते हैं.

ये भी पढ़ें: JEE Mains Result 2025: कुछ ही घंटे में जारी होने वाला है जेईई मेन सेशन-2 रिजल्ट, जानें कब और कैसे चेक कर सकेंगे स्कोरकार्ड

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read