Bharat Express

UPI Payment without Internet: बिना इंटरनेट कनेक्शन के कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट, जानिए पूरा प्रोसेस

UPI Payment without Internet : अब ऑफलाइन होते हुए भी कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट, बिना स्मार्टफोन और बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट करने का तरीका जानें

upi

UPI Payment without Internet: आज के बदलते दौर में यूपीआई पेमेंट ज्यादातर लोगों की जरूरत बन गया है. लोग का कोई भी सामान खरीदते समय यूपीआई से पेमेंट करना आम हो गया हैं. ऐसे में इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध नहीं होने की वजह से यूपीआई यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस समस्या को दूर करने के लिए पिछले साल RBI ने UPI 123Pay लॉन्च किया था. यह यूपीआई पेमेंट का 2.0 वर्जन है. इस नई सुविधा से करीब 40 करोड़ मोबाइल यूजर्स को फायदा हुआ है.

बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट कैसे करें

यदि आपके पास फोन और फोन में यूपीआई पेमेंट ऐप है और आपको यूपीआई पेमेंट करना चाहते है. लेकिन आपके पास इंटरनेट कनेक्शन मौजूद नहीं है. तो इसमें कोई चिंता की बात नहीं है. आप इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी यूपीआई भुगतान कर सकते हैं. जानिए बिना स्मार्टफोन और बिना इंटरनेट के कैसे करें यूपीआई पेमेंट-

UPI 123Pay का उपयोग करने के लिए यह आवश्यक है कि जिस डिवाइस से आप भुगतान करना चाहते हैं वह आपके बैंक खाते से जुड़ा हो. UPI 123Pay के साथ भुगतान करने के चार तरीके हैं-

मिस्ड कॉल के जरिए

यदि आपके पास फीचर फोन है और आप स्टोर पर भुगतान करना चाहते हैं या बिल जमा करना चाहते हैं, तो एक कॉमन नंबर पर मिस्ड कॉल दें और कॉल बैक का इंतजार करें. जब आपको वापस कॉल आए, तो अपना यूपीआई नंबर दर्ज करें और आपका पेमेंट हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- IRCTC दे रहा है टूर प्लान का मौका, मात्र 7000 रुपए में करें तिरुपति बालाजी के दर्शन

आईवीआर (इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस)

इस प्रकार के लेन-देन के लिए पहले एक पूर्व-निर्धारित संख्या को कॉल करना होता है. इसके बाद यूपीआई नंबर डालकर जितने रुपये चुकाने हैं, उतने दर्ज करने होंगे. इसी लाइन पर टोन-टैग वॉयस के जरिए पेमेंट करने का भी विकल्प है.

यूपीआई एप्लीकेशन

यह ऐप खासतौर पर फीचर फोन के लिए बनाया गया है. इसके लिए ग्राहक के फोन में यूपीआई एप्लीकेशन होना जरूरी है. इसके जरिए सिर्फ स्कैन एंड पे के विकल्प का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. इस ऐप से अन्य सभी तरह के ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं.

Also Read