Bharat Express

LPG Cylinder Price: 500 रुपये में लेना चाहते हैं रसोई गैस सिलेंडर का फायदा तो तुरंत करें ये काम

LPG Cylinder Price: सरकार ने बीपीएल परिवारों और उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले लोगों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का फैसला किया है. आइए जानते हैं कैसे इसका लाभ उठाया जा सकता है.

एलपीजी सिलेंडर

LPG Cylinder in 500 Rupees: अब जनता को महंगाई से राहत देने के लिए सरकार ने नई पहल की शुरूआत की है. इसके तहत 500 रुपये में गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) बुक करने की सुविधा दी जा रही है. आप महज 500 रुपये में घर गैस सिलेंडर ला सकते हैं. इसके लिए आपसे अलग से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. हालांकि इस योजना में 500 रुपए में सभी को रसोई गैस सिलेंडर नहीं मिलेगा.

मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत राजस्थान सरकार ने गरीब परिवारों और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 500 रुपये में रसोई गैस देने का फैसला लिया है. इससे बीपीएल कनेक्शन धारकों के खाते में 610 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है, जबकि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के खाते में 410 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. इस सब्सिडी से सरकार के खजाने पर सालाना 750 करोड़ रुपये का बोझ पड़ने वाला है.

500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर लेने के लिए क्या करें 

यदि आप राजस्थान सरकार के निवासी हैं और बीपीएल या उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आते हैं तो आप 500 रुपये प्रति माह का गैस सिलेंडर भी ले सकते हैं. सब्सिडी प्राप्त करने के लिए, धारकों को अपने बैंक खाते को जन आधार से जोड़ना होगा. अगर कोई लिंक नहीं बनाता है तो उसे इसका लाभ नहीं दिया जाएगा. यह योजना एक अप्रैल से शुरू हो चुकी है. राज्य सरकार ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय से बीपीएल और उज्ज्वला योजना की सूची मांगी है. डाटा मिलने के बाद सब्सिडी के लिए आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Ram Navami Violence: बिहार और बंगाल में क्यों थम नहीं रहा बवाल, दंगे रोकने में सरकारें फेल या फिर वोट का ‘खेल’ ?

खाते में आएगी सब्सिडी 

गैस कनेक्शन धारकों को पूरी राशि का भुगतान करने के बाद ही रसोई गैस दिया जाएगा. इसके बाद राज्य सरकार पात्र कनेक्शन धारकों के खाते में सब्सिडी की राशि भेजेगी, जिससे गरीब परिवारों को 500 रुपये गैस सिलेंडर का फायदा मिल रहा है. बता दें कि राजस्थान में 73 लाख परिवारों को इसका लाभ मिलने वाला है. इसमें उज्ज्वला योजना के 69 लाख 20 हजार और 3 लाख 80 हजार बीपीएल परिवार शामिल किए गए हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read