Bharat Express

Sarkari Naukri: 10वीं और 12वीं पास के लिए इंडियन आर्मी में निकली बंपर भर्तियां, यहां देखें अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस

Indian Army Agniveer Recruitment 2025: भारतीय सेना द्वारा अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी 10 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

भारतीय सेना

Indian Army Agniveer Recruitment 2025: भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. भारतीय सेना द्वारा अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 12 मार्च 2025 से शुरू हो गई है, और इच्छुक अभ्यर्थी 10 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती के तहत अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर, अग्निवीर ट्रेड्समैन, सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहित विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. भर्ती की लिखित परीक्षा जून 2025 में आयोजित की जा सकती है, हालांकि सटीक तारीख के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर नजर बनाए रखनी होगी.

जानें कौन कर सकता है आवेदन?

  • अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD): इस पद के लिए उम्मीदवार को 45% अंकों के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए.
  • यदि उम्मीदवार के पास लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस है, तो ड्राइवर पद के लिए उसे प्राथमिकता दी जाएगी.
  • अग्निवीर टेक्निकल: इस पद के लिए उम्मीदवार को 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना आवश्यक है, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश अनिवार्य विषय होने चाहिए.

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए सभी श्रेणियों (जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस) के उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जो केवल ऑनलाइन माध्यम से लिया जाएगा.

जरूरी डाक्यूमेंट्स

  • दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट और प्रमाणपत्र
  • स्कैन किए हुए सिग्नेचर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

उम्मीदवारों को इस प्रक्रिया के लिए किसी भी तरह की जानकारी या सहायता के लिए भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर ध्यान रखना चाहिए.

एज लिमिट

  • अग्निवीर (जीडी/टेक्निकल/असिस्टेंट/ट्रेड्समैन) : 17.5 से 21 वर्ष
  • सोल्जर टेक्निकल : 17.5 से 23 वर्ष
  • सिपाही फार्मा : 19 से 25 वर्ष
  • जेसीओ धार्मिक शिक्षक : 1 अक्टूबर 2025 तक 27 से 34 वर्ष
  • जेसीओ कैटरिंग : 1 अक्टूबर 2025 तक 21 से 27 वर्ष
  • हवलदार : 20 से 25 वर्ष

सिलेक्शन प्रोसेस

  • रिटन एग्जाम
  • मेडिकल एग्जाम
  • एडेप्टेबिलिटी टेस्ट
  • इंटरव्यू

ये भी पढ़ें: UP Police Constable Result: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां Direct Link से चेक करें फाइनल लिस्ट

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read