प्रतीकात्मक तस्वीर
देश में डिजिटल बैंकिंग शुरू होने के साथ ही बैंक धोखाधड़ी की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में आपको हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है. अधिकांश बैंक लेनदेन आपके मोबाइल पर भेजे गए ओटीपी के माध्यम से सत्यापित और पूरे किए जाते हैं. ऐसे में बैंक में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपडेट कराना बेहद जरूरी हो गया है. चाहे आप बैंकिंग कार्य कर रहे हों या भुगतान कर रहे हों, आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से ही लेनदेन पूरा कर सकते हैं. यहां तक कि बैंक ब्रांच में भी आपके बहुत सारे काम ओटीपी के जरिए ही पूरे होते हैं.
लेकिन कई ग्राहक इतनी महत्वपूर्ण बात पर ध्यान नहीं देते हैं. अक्सर आपका फोन नंबर बदल जाता है और आप उसे अपडेट नहीं कराते. इससे न सिर्फ आपको परेशानी होगी बल्कि इसका खामियाजा आपको धोखाधड़ी का सामना करके भी भुगतना पड़ सकता है. ऐसे में अपने नए मोबाइल नंबर को समय-समय पर बैंक में अपडेट कराना बहुत जरूरी है. यह प्रक्रिया बहुत आसान है. आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर घर बैठे या बैंक एटीएम या बैंक शाखा में जाकर बदल सकते हैं. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए इंडिया टीवी पैसा आपके लिए खास जानकारी लेकर आया है.
बैंक में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे बदलें
आजकल कई बैंकिंग धोखाधड़ी फर्जी मोबाइल नंबरों के जरिए भी की जाती हैं. अगर आप ढिलाई बरतेंगे तो संभव है कि साइबर ठग आपका पूरा अकाउंट खाली कर सकते हैं. ऐसे में आप जो भी मोबाइल नंबर चला रहे हैं; इसे तुरंत बैंक में रजिस्टर्ड कराएं. इससे आपके खाते में जो भी पैसा आ रहा है या जा रहा है, आपको तुरंत पता चल जाएगा. बैंक खाते में मोबाइल नंबर बदलने के दो तरीके हैं.
मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदलें
-सबसे पहले आपको बैंक की नेट बैंकिंग वेबसाइट www.onlinesbi.com पर लॉगइन करना होगा.
-जब आप अपने अकाउंट में लॉगइन करेंगे तो आपको यहां प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा.
-अब पर्सनल डिटेल पर क्लिक करें.
-यहां आपको अपना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रोफाइल पासवर्ड डालना होगा.
-इसे सबमिट करने पर आपको अपनी ईमेल आईडी और पुराना नंबर दिखाई देगा. जिसमें मोबाइल नंबर बदलने का विकल्प भी दिखाई देगा.
-इस निर्देश का पालन करते हुए आपको अपना मोबाइल नंबर बदलना होगा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.