PM Kisan Samman Nidhi 18th Installment 2024
PM Kisan Yojana 18th installment: देश के करोड़ों किसानों को काफी दिनों से पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में उनके लिए एक गुड न्यूज आई है. दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं जारी करने की तारीख का ऐलान हो चुका है. ऐसे में दशहरा के त्योहार से पहले कितानों के खाते में सीधे 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.
देश के करोड़ों किसान इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब उनका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. दशहरे के मौके पर मिलने वाला यह तोहफा किसानों के चेहरे पर मुक्सान लाएगा. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं किसानों के खाते में 18वीं किस्त के पैसे कब तक आएंगे.
कब तक खाते में आएगी 18वीं किस्त?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर, 2024 को 18 वीं किस्त की राशि जारी करेंगे. जिसका लाभ देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों को मिलेगा. लेकिन जिन किसानों की केवाईसी अपडेट नहीं है, उनके खाता में 2000 रुपये ट्रांसफर नहीं किए जाएंगे.
ऐसे में 5 अक्टूबर से पहले-पहले आपका ई-केवाईसी या किसी भी जनसेवा केंद्र पर जाकर अपना केवाईसी जरूर अपडेट करा लें. महंगाई के इस दौर में यह राशि किसानों को बड़ी राहत देगी. यह राशि किसानों को खेती-बाड़ी के काम में आर्थिक मदद करेगी और उनकी आय में वृद्धि होगी. खाद, बीज और अन्य कृषि उपकर खरीदने में किसानों को अब आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
हर साल मिलते हैं 6000 रुपये
दरअसल, केंद्र सरकार पीएम सम्मान निधि योजना के तहत हर साल पात्र किसानों को 6000 रुपये की सहायता राशि देती है, जिसे 2000 रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है. पीएम किसान किस्त पात्र लाभार्थी किसानों के लिए वित्तीय मदद का एक प्रमुख स्रोत है. इसका 100 प्रतिशत वित्त पोषण केंद्र सरकार ही करती है.
ये भी पढ़ें: त्योहार से पहले ही लगा महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें अपने शहर का रेट
पैसा पाने के लिए eKYC करवाना जरूरी
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.