Bharat Express

यूपी में भाजपा सरकार के 8 साल: CM योगी ने Gorakhpur में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर गिनाईं उपलब्धियां, कहा- यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश

Yogi Government Achievements: उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के आठ साल पूरे होने के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने अपनी सरकार की छोटी-बड़ी उपलब्धियों को रेखांकित किया.

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

8 Years of Yogi Government : उत्तर प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के आने के बाद उत्तर प्रदेश में अभूतपूर्व बदलाव हुआ है और राज्य एक नए स्वर्णिम दौर में प्रवेश कर चुका है.

गोरखपुर में मुख्यमंत्री ने यूपी की जनता को सुशासन की बधाई दी और यह विश्वास व्यक्त किया कि आगामी वर्षों में उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा और तेज़ होगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश को देश के सबसे अग्रणी राज्यों में से एक बनाने की प्रतिबद्धता जताई.

‘हमने हासिल किए विकास के बड़े मुकाम’

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन वर्षों में गोरखपुर ने विकास के कई महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किए हैं, और आज यह प्रदेश के एक मॉडल जिले के रूप में उभरा है. यहां कुछ प्रमुख बिंदुओं के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया:

यूपी पुलिस और सुरक्षा व्‍यवस्‍था में सुधार

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में सुरक्षा की स्थिति को सुधारने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस रिफॉर्म किए गए. इसके अंतर्गत, सात नए पुलिस कमिश्नेट्स बनाए गए, और जोन और रेंज स्तर पर उच्च पदों पर अधिकारियों की नियुक्ति की गई.

प्रदेश में 21,000 से अधिक पुलिस कार्मिकों की भर्ती की गई है, और उनकी ट्रेनिंग क्षमता को 10 गुना बढ़ाया गया है.

पुलिस कार्मिकों के लिए नए बैरक बनाए गए, और गोरखपुर में भी पीएसी कंपनियों की बहाली की गई.

फॉरेंसिक लैब और साइबर सिक्योरिटी की व्यवस्था को स्थापित किया गया, और फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट की स्थापना भी की गई है.

पीआरबी 112 और 108 एंबुलेंस सेवा की रिस्पॉन्स टाइम को 25 मिनट से घटाकर केवल 7-12 मिनट किया गया है, जिससे नागरिकों को त्वरित सेवा मिल रही है.

गोरखपुर में सड़क कनेक्टिविटी सुधरी

गोरखपुर में सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए नए हाईवे और फ्लाई ओवर बनाए जा रहे हैं. नए रिंग रोड के निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहे हैं.

गोरखपुर के जल प्लावन की समस्या को हल करने के लिए गोदैया नाले को पुनर्जीवित किया गया है.

गोरखपुर में हर घर नल योजना के तहत जल आपूर्ति की व्यवस्था को सुधारने की दिशा में भी कदम उठाए गए हैं.

8 नए सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक स्थापित

गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आठ नए सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक स्थापित किए गए हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है.

इंसेफ्लाइटिस जैसी बीमारियों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रयास किए गए हैं.

गोरखपुर में रीजनल रिसर्च सेंटर और वायरोलॉजी सेंटर की शुरुआत की गई है.

गोरखपुर में एम्स की स्थापना की गई है, जो मेडिकल क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है.

आवास-सामाजिक कल्याण योजनाएँ

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गोरखपुर में एक लाख से अधिक गरीबों को घर मिल चुका है.

वनटांगिया गांव को राजस्व गांव का दर्जा दिया गया है.

महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, और दिव्यांग जन पेंशन के तहत प्रत्येक पात्र लाभार्थी को ₹12,000 वार्षिक सहायता प्रदान की जा रही है.

किसानों को ‘किसान सम्मान निधि’ के तहत सम्मानित किया गया है, जिससे कृषि क्षेत्र को बढ़ावा मिला है.

शिक्षा-रोजगार को बढ़ावा देने के प्रयास

गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय, वेटनरी कॉलेज, और एक फॉरेस्ट्री एवं हॉर्टिकल्चर विश्वविद्यालय का निर्माण किया जा रहा है.

गोरखपुर में एक NCC अकादमी का निर्माण भी चल रहा है.

15,000 करोड़ रुपये के निजी क्षेत्र के निवेश के साथ गोरखपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक नया युग प्रवेश कर चुका है, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिल रहा है.

गोरखपुर में लगभग 5000 नए रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं.

शुगर मिल अब फिर से शुरू हो चुकी

गोरखपुर में उद्योगों का नया दौर शुरू हुआ है. फर्टिलाइजर कारख़ाना और एम्स का कार्य शुरू हो चुका है.

शुगर मिल, जो पहले बंद थी, अब फिर से शुरू हो चुकी है.

प्रदेश में एमएसएमई के क्षेत्र को पुनर्जीवित किया गया है, जिससे छोटे उद्यमों को बढ़ावा मिला है.

CM योगी ने अपनी सरकार के काम-काज का ऐसे उल्लेख किया:

एसएसएफ नई कंपनियों का गठन: एसएसएफ की छह कंपनियां और एसडीआरएफ की एक कंपनी बनाई गई है.

आग से सुरक्षा के लिए प्रबंध: उत्तर प्रदेश में पहली बार हाइड्रोलिक टेंडर फायर टेंडर की सुविधा को फायर सर्विस में शामिल किया गया.

फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट खोला: साइबर सुरक्षा की व्यवस्था की गई, और फॉरेंसिक लैब के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट भी स्थापित किया गया.

पीआरबी 112 की सेवाएं: पहले पीआरबी 112 का रिस्पॉन्स टाइम 25 मिनट से अधिक था, अब यह मात्र 7 मिनट में उपलब्ध हो जाता है.

स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार: गोरखपुर में एम्स, रीजनल रिसर्च सेंटर, और सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक शुरू किए गए. इसके साथ ही इंसेफ्लाइटिस जैसी बीमारियों पर भी नियंत्रण पाया गया है.

बिजली की बेहतर आपूर्ति: गोरखपुर में अब बिना कटौती के बिजली सभी को मिल रही है और कोई भेदभाव नहीं हो रहा.

प्रधानमंत्री आवास योजना: गोरखपुर में एक लाख से अधिक गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है.

निवेश के मौके: गोरखपुर में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. इसमें फर्टिलाइजर फैक्ट्री और एम्स शामिल हैं.

सड़क एवं कनेक्टिविटी: गोरखपुर में बेहतर सड़क कनेक्टिविटी के साथ ड्रेनेज सिस्टम की समस्या का समाधान किया गया है.

नए शिक्षा संस्थान: गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय, वेटनरी कॉलेज और फॉरेस्ट्री और हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी की स्थापना की जा रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा, “नए भारत का नया उत्तर प्रदेश और गोरखपुर अब एक मॉडल बन चुका है.”

यह भी पढ़िए: राजधानी लखनउू में शुरू हुए 3 दिवसीय एग्जीबिशन में दिखाई जा रहीं उपलब्धियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read