Bharat Express

यूपी में योगी सरकार के 8 साल पूरे: राजधानी में शुरू हुए 3 दिवसीय एग्जीबिशन में दिखाई जा रहीं उपलब्धियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा

8 Years of Yogi Government: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर 3 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रदर्शनी में सरकार की उपलब्धियां और योजनाओं को मॉडल के रूप में प्रदर्शित किया गया.

8 Years of Yogi Government
Vijay Ram Edited by Vijay Ram

Yogi Government News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के 8 साल पूरे होने के अवसर पर लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 3 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया. प्रदर्शनी में योगी सरकार की विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों को प्रदर्शित किया जा रहा है.

‘योगी सरकार के 8 साल की उपलब्धियों’ की प्रदर्शनी का थीम ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन’ रखा गया है, जो सरकार के प्रमुख लक्ष्यों को दर्शाता है. यह प्रदर्शनी 27 मार्च तक चलेगी और इसमें सरकार की आठ सालों की उपलब्धियों को दिखाने के लिए विभिन्न विभागों के मॉडल तैयार किए गए हैं.

विभिन्न योजनाओं और कार्यों का प्रदर्शन

इस प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों को मॉडल के रूप में प्रदर्शित किया गया है. इनमें लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, निर्माण निगम, पर्यटन विभाग, पुलिस प्रशासन और ‘एक जनपद एक उत्पाद’ जैसी योजनाओं को शामिल किया गया है. इसके अलावा, पिछले आठ वर्षों में किए गए लोकार्पण और शिलान्यासों को भी प्रदर्शित किया गया है. यह प्रदर्शनी सरकार के किए गए विकास कार्यों की झलक देती है और राज्य में हुए अभूतपूर्व बदलाव को दिखाती है.

स्वास्थ्य और रोजगार के संबंध में कार्यक्रम

इस प्रदर्शनी के साथ-साथ मार्स हॉल में ‘आरोग्य मेला’ का आयोजन भी किया गया है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इसका उद्घाटन किया. साथ ही, जुपिटर हॉल में मुख्यमंत्री आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास आवंटन और मुख्यमंत्री युवा विकास अभियान के तहत ऋण वितरण किया गया. मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत भी लाभार्थियों को चेक दिए गए. इस अवसर पर एक शॉर्ट फिल्म दिखाई गई, जिसमें अयोध्या में राम मंदिर, काशी में कॉरिडोर और महाकुंभ के आयोजन जैसी प्रमुख योजनाओं का विवरण दिया गया.

सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन

प्रदर्शनी के तीनों दिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. वहीं, मार्स हॉल के आडिटोरियम में 25 से 27 मार्च तक स्वास्थ्य, रोजगार, निवेश, इन्फ्रास्ट्रक्चर और स्वच्छता जैसे विभिन्न विषयों पर सेशन आयोजित किए जाएंगे. 26 मार्च को सैटर्न हॉल में रोजगार मेला और 27 मार्च को ऋण मेला आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा, 26 मार्च को जुपिटर हॉल के सामने ईंट राइट मेला भी आयोजित किया जाएगा.

इस प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की योजनाओं और नीतियों के बारे में लोगों को जानकारी मिल रही है और उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाने का मौका मिल रहा है. यह प्रदर्शनी सरकार के 8 वर्षों की उपलब्धियों को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उत्तर प्रदेश के विकास की दिशा को रेखांकित करता है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read