

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में विख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास, योगगुरु कैलाशानंद गिरी जी महाराज, भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय, भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला, और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद एक पारिवारिक आयोजन में शामिल हुए.
बता दें कि आज गोरखपुर के खजनी क्षेत्र स्थित ग्राम गाजर नरसिंह में आचार्य पंकज त्रिपाठी द्वारा यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम आयोजित कराया गया, यह कार्यक्रम गोरखपुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष दयाशंकर राम त्रिपाठी और हरिकेश राम त्रिपाठी के चिरंजीव युगांक राम त्रिपाठी के यज्ञोपवीत संस्कार उपलक्ष्य में रखा गया.
भारत एक्सप्रेस के सीएमडी उपेन्द्र राय का हुआ भव्य स्वागत
इस कार्यक्रम में भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. त्रिपाठी परिवार की ओर से उन्हें पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया. ग्रामवासियों और आयोजकों ने उनका भव्य स्वागत किया.
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ी
इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने वहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. विख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास, योगगुरु कैलाशानंद गिरी जी महाराज, भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला, और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद भी उपस्थित रहे.
युगांक का यज्ञोपवीत संस्कार पारंपरिक वैदिक विधियों के अनुसार संपन्न हुआ. ग्रामीणों, मेहमानों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति से यह आयोजन एक सांस्कृतिक उत्सव में परिवर्तित हो गया.
सभी अतिथियों ने त्रिपाठी परिवार को शुभकामनाएं दीं और बालक युगांक के उज्जवल भविष्य की कामना की.
⊆ समारोह की तस्वीरें ⊇
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.