Bharat Express

Greater Noida: YEIDA ने सेक्टर 21 में फिल्म सिटी के फर्स्ट फेज के लिए लेआउट को दी मंजूरी, शिलान्यास की तैयारियों में जुटा भूटानी ग्रुप

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने बोनी कपूर के नेतृत्व में फिल्म सिटी के पहले फेज के लिए 230 एकड़ का लेआउट प्लान मंजूर किया. उत्तर प्रदेश अब ग्लोबल फिल्म हब बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

Noida YEIDA film city

फिल्म सिटी की प्रतीकात्मक तस्वीर.

Greater Noida: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने सेक्टर-21 में फिल्म सिटी के फर्स्‍ट फेज के लिए 230 एकड़ के लेआउट प्लान को मंजूरी दे दी. इस परियोजना को फिल्म निर्माता बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप के कंसोर्टियम देख रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत 75 एकड़ में कमर्शियल और 155 एकड़ में इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट किया जाएगा.

UP को नई पहचान देगा फिल्म सिटी का निर्माण 

फिल्म सिटी के पहले चरण का कार्य इसी फरवरी में शुरू होने जा रहा है, और यह आठ वर्षों में पूरा होने की उम्मीद है. आगामी फिल्म सिटी 1,000 एकड़ में विकसित की जाएगी और इसे विभिन्न चरणों में पूरा किया जाएगा. यह परियोजना उत्तर प्रदेश को ग्लोबल फिल्म हब के रूप में स्थापित करने में मदद करेगी.

भूटानी ग्रुप ने तैयार किया है रोडमैप

भूटानी इंफ्रा के सीईओ आशीष भूटानी ने कहा कि जल्द ही भूमि पूजन समारोह की तारीख तय की जाएगी. इसके लिए सरकार के प्रतिनिधियों और उनकी टीम के उपलब्ध होने के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

Noida YEIDA film city

इस परियोजना के पूरा होने के बाद, उत्तर प्रदेश के Noida और Yamuna Expressway क्षेत्र में फिल्म इंडस्ट्री को एक नई दिशा और संजीवनी मिल सकती है.

  • भारत एक्सप्रेस


इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read