Bharat Express

“तत्परता के साथ जनता-जनार्दन की सेवा के लिए समर्पित रहे”, CM Yogi ने डॉ. राजेश्वर सिंह को बताया ‘आदर्श जनप्रतिनिधि’, जमकर की तारीफ

सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की.

CM Yogi and rajeshwar Singh

सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा से बीजेपी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपने तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर ‘तीन साल बेमिसाल, सरोजनीनगर आभार’ दिवस का आयोजन किया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

सीएम योगी ने की जमकर तारीफ

सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि डॉ. राजेश्वर सिंह की छवि एक आईपीएस अधिकारी की रही है. एक ईडी के अधिकारी की रही है, अक्सर होता देखा जाता है कि जब कोई पुलिस अफसर बन जाता है तो जनता के साथ उसका संवाद कम हो जाता है, लेकिन डॉ राजेश्वर सिंह ने मुखरता से जनता के साथ संवाद बनाया. तत्परता के साथ जनता जनार्दन की सेवा के लिए समर्पित रहे.

राजेश्वर सिंह को बताया आदर्श जनप्रतिनिधि

सीएम ने आगे कहा कि डॉ. राजेश्वर सिंह ने संगठन और सरकार के बीच समन्वय स्थापित कर सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाकर उन्हें इसका लाभ दिलाया. इसके साथ ही सीएसआर की योजनाओं को भी जनता तक पहुंचाने का काम डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने स्तर पर भी एक अभिनव प्रयास करते हुए बड़े स्तर पर जनता को लाभ पहुंचाने का काम किया. चाहे बेटियां हों, छात्र-छात्राएं हो, या फिर समाज के हर तबके के लोगों के लिए उन्होंने जिस प्रतिबद्धता के साथ काम किया है, सही मायने में एक योग्य और आदर्श जनप्रतिनिधि को इसी समर्पण भाव के साथ काम करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- ‘तीन साल बेमिसाल, सरोजनीनगर आभार’ कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी, डॉ. राजेश्वर सिंह बोले- समृद्धि और खुशहाली के नए आयाम स्थापित करेगा सरोजनीनगर

‘तीन साल बेमिसाल, सरोजनीनगर आभार’ कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेल का आयोजन भी किया गया. डॉ. राजेश्वर सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, आपकी पावन उपस्थिति और आशीर्वचन ने हमें असीम ऊर्जा एवं नई प्रेरणा प्रदान की है!आपने नेतृत्व और अमूल्य मार्गदर्शन के परितः सरोजनीनगर निश्चित रूप से प्रगति, समृद्धि और खुशहाली के नए आयाम स्थापित करेगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read