Bharat Express

बसपा सुप्रीमो मायावती की भतीजी एलिस ने ससुरालवालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का हापुड़ थाने में मुकदमा कराया दर्ज

हापुड़ में बसपा सुप्रीमो मायावती की भतीजी एलिस ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. आरोप है कि उसे मारपीट और धमकियां दी गईं.

Mayawati Nephew Akash Anand Marries
Edited by Pooja Choubey

UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की भतीजी (Mayawati Niece)एलिस ने अपने पति विशाल और ससुरालवालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कराया है. एलिस का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के रूप में 50 लाख रुपये और गाजियाबाद में एक फ्लैट देने के लिए दबाव डाला जा रहा था.

हापुड़ की नगर कोतवाली में कोर्ट के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि बसपा सुप्रीमो की भतीजी (Mayawati Niece) की सास पुष्पा देवी हापुड़ में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष भी हैं, और उन्होंने बीएसपी से ही यह चुनाव लड़ा था. एलिस, मायावती के भाई नरेश कुमार की बेटी हैं.

बताया जा रहा है कि बसपा सुप्रीमो मायावती की भतीजी एलिस उम्र 30 वर्ष पुत्री नरेश कुमार निवासी इंद्रपुरी साउथ वेस्ट, दिल्ली की शादी 9 नवंबर 2023 को हिन्दू रीति-रिवाज से हापुड़ में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पुष्पा देवी के बेटे विशाल से हुई थी.

क्या हैं आरोप?

एलिस ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके पति विशाल, ससुर श्रीपाल सिंह, सास पुष्पा देवी, जेठ भूपेंद्र, जिठानी निशा, ननद शिवानी और मौसा ससुर अखिलेश ने मिलकर उसे मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का शिकार बनाया. साथ ही उन्होने यह भी आरोप लगाया है कि ससुराल वाले उसे बार-बार कह रहे थे कि उसकी बुआ मायावती बीएसपी की कर्ताधर्ता हैं और उनके पास बहुत पैसा है, इस कारण वे उसे ज्यादा दहेज की मांग करने के लिए मजबूर करते थे.

दहेज की मांग और मारपीट

एलिस का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी. इसके अलावा, एलिस ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पति विशाल ने मसल्स बनाने के लिए स्टेरॉयड इंजेक्शन का सेवन किया, जिससे उनकी सेक्सुअल लाइफ प्रभावित हुई और वह नपुंसक हो गए.

सास-ससुर ने रिश्ते को लेकर दबाव डाला

एलिस ने आगे यह भी कहा कि जब उसने अपनी परेशानी अपने माता-पिता से शेयर की, तो सास और ससुर ने उसे अपने जेठ भूपेंद्र के साथ संबंध बनाने का दबाव डाला. 17 फरवरी 2025 को एक बार फिर ससुर और जेठ ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे शारीरिक उत्पीड़न का शिकार बनाया.

कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

एलिस की शिकायत पर कोर्ट के आदेश से हापुड़ नगर कोतवाली में दहेज उत्पीड़न, मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. वकील राजीव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने पति, सास, ससुर, जेठ-जिठानी, ननद और मौसा ससुर के खिलाफ बीएनएस की धारा 85, 115(2), 352, 351(2), 74, 75, 76, 3, 4 के तहत एफआईआर दर्ज की है.


ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सरकार ने महंगाई भत्ते में दो फीसदी की बढ़ोतरी की, कर्मचारियों में खुशी की लहर


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read