फोटो क्रेडिट @yadavakhilesh
Hathras Stampede: हाथरस हादसे के फरार बाबा का यूपी की राजनीति से पुराना सम्बंध रहा है. दरअसल हादसे के बाद से ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें कुछ तस्वीरें हैं तो वहीं एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि अखिलेश यादव बाबा साकार हरि उर्फ सूरज पाल उर्फ भोले बाबा के कार्यक्रम में मौजूद हैं और लोगों को सम्बोधित कर रहे हैं. वायरल वीडियो में वह बाबा की प्रशंसा करते भी दिखाई दे रहे हैं.
‘हाथरस-हादसे’ की दुखद सूचना मिली। सभी मृतकों को श्रद्धांजलि!
इस तरह के आयोजन में हुई मानवीय भूलों का आंकलन करने की आवश्यकता है और भविष्य के लिए सबक़ लेने की भी।
एक गहन जाँच और उसके आधार पर की गयी कार्रवाई भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति को रोक सकती है।
शोक संतप्त…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 2, 2024
बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव रतीभानपुर में कल यानी 2 जुलाई को हुए हादसे में अब तक 121 लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है. कहा जा रहा है कि बाबा के सत्संग करने के बाद बाहर निकलने पर लोग उनके पैर छूने के लिए दौड़े. इसी दौरान सेवादारों ने रोक दिया. इसी के बाद भगदड़ मच गई और ये हादसा हुआ. फिलहाल तो अखिलेश यादव ने इस हादसे पर शोक जताया है.
सपा प्रमुख ने दुख जताते हुए कही ये बात
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि “‘हाथरस-हादसे’ की दुखद सूचना मिली. सभी मृतकों को श्रद्धांजलि! इस तरह के आयोजन में हुई मानवीय भूलों का आंकलन करने की आवश्यकता है और भविष्य के लिए सबक़ लेने की भी. एक गहन जाँच और उसके आधार पर की गयी कार्रवाई भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति को रोक सकती है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं!” इसके बाद अब इस मामले में उनकी पुरानी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.
नारायण साकार हरि की सम्पूर्ण ब्रह्मांड में सदा – सदा के लिए जय जयकार हो pic.twitter.com/lp4wTmaHal
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 3, 2023
पिछले साल की है पोस्ट
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, सत्संग करने वाले सूरज पाल उर्फ बाबा साकार हरि के सत्संग में पिछले साल जनवरी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव शामिल हुए थे. तब उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, “नारायण साकार हरि की सम्पूर्ण ब्रह्मांड में सदा-सदा के लिए जय जयकार हो.”
बाबा पर यौन शोषण समेत दर्ज हैं कई अन्य गंभीर मुकदमें
मीडिया सूत्रों के मुताबिक सूरजपाल उर्फ बाबा साकार हरि पुलिस विभाग में सिपाही था और नौकरी के दौरान बलात्कार का मुकदमा लिखे जाने के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया था. इसके बाद जेल से छूटने पर उसने अपना नाम और रूप सब बदल कर बाबा बन बैठा. मिली जानकारी के मुताबिक उसके ऊपर यौन शोषण समेत पांच अन्य गंभीर मुकदमें दर्ज हैं. बाबा कासगंज के पटियाली गांव का रहने वाला है. उत्तर प्रदेश पुलिस में उसने 18 साल नौकरी की थी और फिर वीआरएस ले लिया. वह 28 साल पहले इटावा में भी पोस्टेड था. सूरजपाल का दावा है कि उसे भगवान के साक्षात दर्शन हुए थे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.