Bharat Express

Hathras Stampede: छोटे भाई की पत्नी ने खोली बाबा की पोल… फरार सूरजपाल को तलाश रही पुलिस; मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 121

UP News: बाबा छोटे भाई के बच्चों के साथ भी कर चुका है मारपीट, मामला थाने भी पहुंचा था.

Hathras Stampede

फोटो-सोशल मीडिया

Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव रतीभानपुर में कल यानी 2 जुलाई को हुए हादसे की तह तक जाने के लिए घटनास्थल पर लगातार जांच जारी है. फॉरेंसिक टीम व पुलिस ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रही है. बता दें कि भोले बाबा (सूरज पाल उर्फ बाबा साकार हरि) के सत्संग में हजारों लोग पहुंचे थे. इसी दौरान उनका पैर छूने के लिए भीड़ इस कदर टूटी कि बड़ा हादसा हो गया. वहीं खबर सामने आ रही है कि सीएम योगी हाथरस के लिए रवाना हो गए हैं.

इस घटना में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक है. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. राहत आयुक्त कार्यालय के मुताबिक, हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 121 हो गई और 28 घायल हैं. तो वहीं  दूसरी ओर घटना के बाद से ही बाबा फरार है. हालांकि उसकी तलाश में पुलिस ने मैनपुरी जिले के राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट में सर्च ऑपरेशन चलाया गया मगर बाबा नहीं मिला.

ये भी पढ़ें-Hathras Satsang Stampede: हाथरस हादसे में नए कानून के तहत इन लोगों पर दर्ज हुई FIR; डॉग स्क्वॉड के साथ घटनास्थल पहुंची फोरेंसिक टीम, आज जा सकते हैं सीएम योगी

डिप्टी एसपी सुनील कुमार ने बताया कि हमें बाबा जी कैंपस के अंदर नहीं मिले. वह यहां नहीं हैं. तो दूसरी ओर 4 जिलों के डाक्टर्स और प्रशासन लगातार घटनास्थल पर मौजूद है और घायलों का इलाज जारी है. तो वहीं घटना की रिपोर्ट सीएम योगी ने 24 घंटे के अंदर मांगी है. तो वहीं घटना स्थल पर रोते-बिलखते परिजनों और इधर-उधर पड़े लाशों के ढेर दिल को अंदर तक झकझोर रहे हैं. इसी बीच बाबा के छोटे भाई की पत्नी का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

 

सगे भाई की मौत पर भी नहीं पहुंचा

जिस बाबा के हजारों फॉलोवर्स वो अपने सगे भाई की मौत पर भी घर नहीं पहुंचा. ये हम नहीं हाथरस कांड वाले बाबा यानी सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के छोटे भाई की पत्नी ने मीडिया को दिए एक बयान में बताया है. भोले बाबा के छोटे भाई की पत्नी ने एक मीडिया से बात करते हुए कहा कि बाबा उसके बच्चों के साथ मारपीट करता था. भोले बाबा का उसके परिवार से अब कोई मतलब नहीं है. बाबा ने एक बार उनके बच्चों के भी साथ मारपीट की थी. मामला थाने में पहुंचा था. इसी के साथ ही महिला ने कहा कि वह कभी भी भोले बाबा के किसी सत्संग में नहीं गई. उन लोगों का उससे कोई मतलब नहीं है. परिवार के किसी भी सदस्य की मौत पर नहीं आए तो हमारा उनसे कोई मतलब नहीं है. इसी के साथ ही महिला ने दावा किया कि वो सगे भाई की मौत पर भी नहीं आए.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read