Bharat Express

यूपी में रोजगार मेला: 100 से ज्यादा कंपनियां जुटीं, 15000 युवाओं को नौकरी देने पर फोकस, CM योगी बांटेंगे सर्टिफिकेट

गाजियाबाद के रामलीला ग्राउंड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के युवाओं को नौकरियों के सर्टिफिकेट बांटेंगे. गाजियाबाद में उपचुनाव भी होने वाले हैं, जिसके लिए राज्‍य सरकार की ओर से कई तरह के आयोजन कराए जा रहे हैं.

cm yogi adityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

UP News: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के रामलीला ग्राउंड में रोजगार मेला लगा है. यहां पर 100 से ज्यादा कंपनियां भाग ले रही हैं. इन कंपनियों में 15000 युवाओं को नौकरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद 18 सितंबर को यहां आएंगे.

अधिकारियों का कहना है कि गाजियाबाद के रामलीला ग्राउंड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के युवाओं को नौकरियों के सर्टिफिकेट बांटेंगे. पहले सीएम योगी की सितंबर के पहले सप्ताह में गाजियाबाद आने की तैयारी थी, फिर 14 सितंबर की चर्चा हुई, लेकिन अब मुख्यमंत्री का 18 सितंबर की तारीख तय की गई है. बताया जा रहा है कि यहां पर वह रोजगार मेले में भाग लेंगे और युवाओं को सर्टिफिकेट बाटेंगे.

गाजियाबाद में होंगे उपचुनाव, उससे पहले लगा रोजगार मेला

बता दें कि गाजियाबाद में उपचुनाव भी होने वाले हैं, जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा नेताओं के साथ पहले ही बैठक कर चुके हैं. माना जा रहा है कि इस रोजगार मेले का भाजपा पर सकारात्मक प्रभाव उप चुनाव में दिख सकता है. दरअसल, गाजियाबाद में अतुल गर्ग के सांसद चुने जाने के बाद गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट खाली हो गई थी, इस सीट पर उप-चुनाव होना है, इसलिए मुख्यमंत्री का गाजियाबाद दौरा खास माना जा रहा है.

कुछ ही दिनों पहले गाजियाबाद पहुंचे थे योगी आदित्यनाथ

बीते दिनों जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद पहुंचे थे, तो उन्होंने भाजपा के सैकड़ों नेताओं से यूपी चुनाव को लेकर चर्चा की थी और उसे लेकर दिशा निर्देश भी दिए गए थे. गाजियाबाद के हिंदी भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए अपने बूथ को मजबूत करने का मंत्र दिया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले घंटाघर स्थित रामलीला मैदान में तैयारी को लेकर जिला प्रशासन जुटा हुआ है और पंडाल समेत सिक्योरिटी व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार काम कर रहे हैं.

– भारत एक्‍सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read