
Karni Sena Protest: शनिवार को आगरा में करणी सेना के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हिंसक टकराव देखने को मिला. करणी सेना के लगभग 80 हजार कार्यकर्ता राणा सांगा जयंती मनाने के लिए आगरा पहुंचे थे. ये कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, और गुजरात से आए थे, और अनुमान है कि कार्यकर्ताओं की संख्या 3 लाख तक पहुंच सकती है.
पुलिस को भागना पड़ा
कार्यक्रम का आयोजन गढ़ी रामी में 50 बीघे जमीन पर किया गया था, जहां विशाल पंडाल में कार्यकर्ता इकट्ठा हुए. जब पुलिस कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, तो करणी सेना के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया. कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया और तलवारों और डंडों से उन्हें धमकाने लगे. हालात बिगड़ते देख पुलिस को आयोजन स्थल से बाहर जाना पड़ा.
सपा सांसद रामजी सुमन के घर जाने की धमकी
करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद रामजी सुमन के घर जाने की धमकी दी है, जो राणा सांगा पर अपमानजनक बयान दे चुके हैं. पुलिस ने इस संभावित खतरे को देखते हुए 500 जगहों पर बैरिकेडिंग की है और सड़कों पर बड़े-बड़े पत्थर और बोल्डर रखे गए हैं. सुरक्षा को देखते हुए 10 हजार PAC और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और ड्रोन से निगरानी की जा रही है.
रामजी सुमन के आवास को छावनी में बदल दिया गया है और उनके घर के पास 1000 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से, 1 किलोमीटर का इलाका सील किया गया है, और मेटल डिटेक्टर भी लगाए गए हैं. सुमन ने अपनी सुरक्षा के लिए 10 बाउंसर भी लगाए हैं.
रामजी सुमन का विवादित बयान
सपा सांसद रामजी सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में कहा था, “हिंदू गद्दार राणा सांगा की औलाद हैं.” उनका कहना था कि बाबर को इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ने भारत में बुलाया था और अब हिंदू उसकी औलाद को मानते हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि हिंदू राणा सांगा की आलोचना नहीं करते, जबकि बाबर की आलोचना होती है.
सुमन के घर के बाहर बढ़ाई सुरक्षा
पुलिस ने रामजी सुमन के घर के बाहर एक क्रेन खड़ी कर दी है और रास्ते को ब्लॉक कर दिया है. पुलिस ने सुमन के घर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है और किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए पूरी सतर्कता बरत रही है.
अखिलेश यादव की नाक रगड़ी
अलीगढ़ क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष विवेक चौहान ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “पूरे सनातन समाज का एकजुट होना दिखाता है कि अखिलेश यादव की नाक रगड़ दी गई है. कल एयरपोर्ट पर उन्हें आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ा था. पूरी पुलिस बल लगाई गई, तब जाकर वह अंदर जा सके. रामजी लाल तो केवल प्यादे हैं.”
इसे भी पढ़ें- भारत का आसमान होगा और सुरक्षित… 1.25 लाख करोड़ में 114 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने की चल रही तैयारी
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.