दुनिया

Turkey: तुर्किये में 8 दिन बाद दिखा कुदरत का करिश्मा, 80 साल की बुजुर्ग को जिंदा निकाला, इंसान ही नहीं बेजूबानों का भी रेस्क्यू

Turkey: तुर्किये और सीरिया सदी की सबसे बड़ी तबाही से जूझ रहे हैं. इस भूकंप को यूरोप की सबसे खराब प्राकृतिक आपदाओं में से एक बताया गया है. त्रासदी में अब तक 37 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया भर के कई देशों की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं. मलबे के नीचे ज़िंदगी की तलाश में सेटेलाइट्स भी मददगार साबित नहीं हो रही हैं. लेकिन इस बीच कई करिश्मे भी हो रहे हैं.

भूकंप से तबाह हो चुके तुर्किये में कुदरत का करिश्मा लगातार जारी है. घंटे दर घंटे जहां किसी के जिंदा बचने की उम्मीद धूमिल पड़ती जा रही है. वहीं मलबे के नीचे से रह-रह कर ही सही चमत्कार हो रहे हैं. इन चमत्कारों से रेस्क्यू टीमों के साथ-साथ हर कोई हैरान है. तभी तो कहीं भूकंप के 192 घंटे बाद भी किसी को जिंदा निकाल लिया जा रहा है तो कहीं मलबे में दबे लोगों की सांसें थामे रखने की जद्दोजहद किसी संघर्ष से कम नहीं लगती.

जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

तुर्किये में छह फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप ने भयंकर तबाही मचाई है. मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है. ऐसे में रेस्क्यू टीमों को कहीं सफलता तो कहीं मायूसी हाथ लग रही है. ताजा मामले में रेस्क्यू टीमों ने दो लोगों को मलबे से जिंदा निकाला. जीरो डिग्री तापमान की भीषण ठंड में दोनों को सुरक्षित बाहर निकालना भगवान के किसी चमत्कार से कम नहीं है.

192 घंटों से गहरे मलबे में दबी महिला को निकाला गया

एक महिला आठ दिन यानी 192 घंटों से गहरे मलबे में दबी हुई थी. भारी भरकम गहरे मलबे में दबे होने के कारण महिला को अब तक ढूंढा नहीं जा सका था. लेकिन इसे मुमकिन बनाया इन रेस्क्यू डॉग्स ने. आठ दिनों तक मौत से संघर्ष करने के बाद आखिरकार राहत और बचाव दल उस तक पहुंच ही गया. बचावकर्मियों को महिला तक पहुंचने में दो घंटे से अधिक का समय लग गया. जिस रेस्क्यू टीम ने महिला को बचाया उसमें नाइन यूनिट और अलग अलग देशों का खोजी और बचाव दल शामिल है.

160 घंटे तक मलबे में दबी रही बच्ची

भूकंप से तुर्किये के 10 बड़े शहरों को खासा नुकसान पहुंचा है. दूसरी तस्वीर एक तेरह साल की बच्ची की है जिसे भूकंप प्रभावित इलाके से खोजा गया. बच्ची करीब 160 घंटे तक मलबे में दबी रही. जिस वक्त बच्ची को खोजा गया उसकी हालत काफी खराब थी. बच्ची कई दिनों से प्यासी है. रेस्क्यू टीम सदस्य उसे प्लास्टिक की पतली नली से पानी पिलाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी वो ऐसा ठीक से नहीं कर पा रहे. बस कोशिश बच्ची को बातों में उलझाकर किसी तरह सुरक्षित बाहर निकालने की है.

मुसकुराता हुआ दिखा बच्चा

अगली तस्वीर तुर्किये के अदीयमान शहर की है. वीडियो में एक बच्चा मुसकुराता हुआ दिख रहा है. जिसे हाल में अभी मलबे से निकाला गया है. ये तस्वीरें उस वक्त की हैं जब रेस्क्यू टीम उसे मलबे से दूर एक शेल्टर होम की तरफ ले जा रही है. बच्चे की मुस्कान देख वो इसे अपने कैमरे में कैद कर लेती है.

सिर्फ इंसान ही नहीं, बेजूबान भी हैं खुशकिस्मत

मलबे के नीचे से सिर्फ इंसानी जानों को बचाने में कामयाबी नहीं मिल रही. बल्कि कुछ बेजूबान भी खुशकिस्मत हैं जिन्हें बचाया जा सका है. सीरिया के कहारनमारस से आई इस तस्वीर को ही देखिए जहां मलबे की सफाई के दौरान नीचे फंसे इस कुत्ते को राहत और बचाव दल ने जिंदा बचा लिया. बाहर आते ही इस बेजूबान को मानों अपने जिंदा होने पर यकीन ही नहीं हुआ इसलिए बचाव दल काफी देर तक उसे धाँधस बँधाते रहे.

अगली तस्वीर एक कुत्ते और बिल्ली की है. भूकंप ने इन दोनों के मालिक को छीन लिया. जिसके बाद दोनों एक दूसरे को कुछ इस तरह दिलासा देने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: फरिश्ता बनी NDRF की जूली, बचाई तुर्किये में छह साल की मासूम की जान

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

दिल्ली शराब नीति: सुप्रीम कोर्ट ने कहा आरोपी की जमानत याचिका का निपटारा करे दिल्ली हाईकोर्ट

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में आरोपी अमनदीप ढल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने…

2 hours ago

JP Nadda Kundli: जेपी नड्डा के नेतृत्व में BJP लहरा पाएगी जीत का परचम? क्या कहते हैं उनके ग्रह-नक्षत्र

JP Nadda Kundli: बीजेपी अध्यक्ष नड्डा की कुंडली कुंभ लग्न की है और इनका केतु…

2 hours ago

भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह का मुस्लिमों को लेकर बड़ा बयान, बोले- ‘कोई कहे न कहे, आप हमारा ही खून हो…’

लोकसभा चुनाव के बीच कैसरगंज लोकसभा सीट से निवर्तमान भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने…

2 hours ago

अब तक नहीं आया Tax Refund तो तुरंत करें ये काम, वरना भरना पड़ सकता है जुर्माना

अगर आपका टैक्स टोटल देनदारी से ज्यादा कटा है तो आप इनकम टैक्स स्लैब के…

4 hours ago

मुरथल हत्याकांड का गुनहगार “गोली” मुठभेड़ में हुआ ढेर, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जवाबी कार्रवाई में दिया अंजाम

गैंगस्टर अजय सिंगरोहा उर्फ 'गोली' मुरथल के गुलशन ढाबे के बाहर की गई नृशंस हत्या…

4 hours ago