Bharat Express

ईरान के राष्ट्रपति रईसी के निधन पर भारत ने की मंगलवार को ‘एक दिवसीय राजकीय शोक’ की घोषणा

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री और अन्य उच्च पदस्थ अधिकारियों की दुखद मौत के बाद नई दिल्ली में ईरानी दूतावास ने अपना झंडा आधा झुका दिया है.

पूर्व ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी  और ईरान के विदेश मंत्री अमीर-अब्दुल्लाहियन के दुखद निधन के बाद, भारत सरकार ने फैसला किया है कि दिवंगत गणमान्य व्यक्तियों के सम्मान में पूरे देश में मंगलवार (21 मई) को एक दिन का राजकीय शोक रहेगा. गृह मंत्रालय ने कहा कि पूरे देश में उन सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, जहां इसे नियमित रूप से फहराया जाता है और उस दिन कोई आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा.

पीएम मोदी ने व्यक्त किया शोक

बता दें कि ईरानी राष्ट्रपति अजरबैजान की यात्रा से लौट रहे थे जब उनका हेलीकॉप्टर तबरीज शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री और अन्य उच्च पदस्थ अधिकारियों की दुखद मौत के बाद नई दिल्ली में ईरानी दूतावास ने अपना झंडा आधा झुका दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में, पीएम मोदी ने भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में रायसी के योगदान को स्वीकार किया.

भारत ईरान के साथ 

पीएम मोदी ने शोक जताते हुए ट्वीट किया, ”इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रायसी के निधन से बहुत दुखी और स्तब्ध हूं. भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है.”

इसे भी पढ़ें: हेलिकॉप्टर दुर्घटना में Ebrahim Raisi की मौत के बाद मोहम्मद मोखबर बने Iran के कार्यवाहक राष्ट्रपति

कल होगा अंतिम संस्कार

राज्य मीडिया आउटलेट प्रेस टीवी ने आज बताया कि रईसी, विदेश मंत्री अमीर-अब्दुल्लाहियन और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल को ले जा रहा हेलीकॉप्टर एक दिन पहले पूर्वी अजरबैजान प्रांत के वरजाकन और जोल्फा शहरों के बीच स्थित दिजमार जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इससे पहले आज, ईरानी राज्य मीडिया आईआरएनए ने रेड क्रिसेंट द्वारा शूट किए गए ड्रोन फुटेज को साझा किया, जिसमें दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर के मलबे को दिखाया गया है. समाचार आउटलेट तस्नीम, जो देश के इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स से संबद्ध है, ने बताया कि रायसी का अंतिम संस्कार कल तबरीज में होगा.

Also Read