दुनिया

Article 370: SC के फैसले से तिलमिलाया PAK, आर्मी चीफ मुनीर बोला- कश्मीर पर भारत का फैसला गैर-कानूनी, वो छुटकारा नहीं पा सकता

India Pakistan Article 370: पिछले दिनों भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू कश्मीर में आर्टिकल-370 को निष्क्रिय करने के मोदी सरकार के निर्णय को सही ठहराया. आर्टिकल 370 पर भारत के सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला आने के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया. पाकिस्तानी सेना के चीफ आसिम मुनीर ने धमकी भरे लहजे में कहा कि कश्मीर पर भारत का फैसला गैर-कानूनी है. दक्षिण एशिया में ऐसे शांति स्थापित नहीं हो पाएगी.

पाकिस्तानी सेना के चीफ जनरल आसिम मुनीर ने UN सेक्रेटरी जनरल एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की. उस मुलाकात के दौरान आसिम मुनीर ने एक बार फिर से कश्मीर का मुद्दा उठाया. मुनीर ने कहा- दक्षिण एशिया में शांति तभी स्थापित हो पाएगी जब कश्मीर मसले को वहां के लोगों और UNSC के प्रस्तावों के तहत सुलझाया जाएगा. इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन्स की ओर से बताया गया कि, मुनीर ने आर्टिकल 370 हटाए जाने के भारत के फैसले की निंदा की. उसने कहा- भारत का ये फैसला एकतरफा और गैर-कानूनी है, जो UNSC प्रस्तावों के खिलाफ है.

बता दें कि इससे पहले आसिम मुनीर ने अमेरिका में विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से भी मुलाकात की थी. वहां भी उसने कश्मीर का मुद्दा छेड़ा था. मुनीर ने कहा कि भारत कश्मीर में जिस तरह के कदम उठा रहा है, वह इलाके की शांति के लिए ठीक नहीं हैं. मुनीर की एक तस्वीर सामने आई है, उस तस्वीर में पाकिस्तानी सेना का चीफ मुनीर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से बात करते नजर आ रहा है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन पिछले महीने भारत दौरे पर आए थे.

यह भी पढ़िए: समुद्री लुटेरों ने अरब सागर में माल्टा का जहाज हाइजैक किया, बचाने के लिए भारतीय नौसेना ने भेजा अपना युद्धपोत

पाकिस्तानी PM ने कहा- कश्मीर पाकिस्तान की नसों में हैं

हाल में ही पाकिस्तान के केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवार-उल-हक काकड़ ने भी आर्टिकल 370 के बारे में बयान दिया था. काकड़ ने 3 दिन पहले कहा था कि आर्टिकल 370 पर भारत के सुप्रीम कोर्ट का फैसला राजनीति से प्रेरित है. उसने कहा— “हम कश्मीर के लोगों के लिए नैतिक, राजनीतिक और डिप्लोमैटिक सपोर्ट जारी रखेंगे. भारत अपने फर्ज से छुटकारा नहीं पा सकता. कश्मीर पाकिस्तान की नसों में हैं. पाकिस्तान शब्द ही कश्मीर के बिना अधूरा है.”

— भारत एक्सप्रेस

Vijay Ram

वेब जर्नलिज्म में रचे-रमे. इनका हिंदी न्यूज वेबसाइट के क्रिएटिव प्रजेंटेशन पर फोकस रहा है. 2014 में राजस्थान पत्रिका-जयपुर से बतौर प्रशिक्षु शुरूआत हुई. उसके बाद 7-8 शहरों से होते हुए वनइंडिया हिंदी, एबीपी न्यूज समेत कई पोर्टल पर कार्य किया. जुलाई 2023 से भारत एक्सप्रेस में सेवाएं दीं. पत्रकारिता में बचपन से दिलचस्पी रही, अत: सन् 2000 तक के अखबारों, साप्ताहिक-मासिक पत्रिकाओं को संग्रहित किया. दो दशक से सनातन धर्म के पुराणों, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में भी अध्ययनरत हैं. धर्म-अध्यात्म, वायरल-ट्रेंडिंग, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति और राजनीति की खबरों में रुचि है.

Recent Posts

Delhi Air Pollution: शीतलहर के बीच दिल्ली में फिर से होने लगी घुटन, AQI ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचा

प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…

48 mins ago

Maharashtra: पुणे में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौके पर मौत

महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…

1 hour ago

अल्लू अर्जुन के घर के बाहर जमकर तोड़फोड़, फेंके गए टमाटर, पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़ की और अभिनेता के घर पर…

1 hour ago

Delhi: सुबह-सुबह दिल्ली-एनसीआर में हुई बूंदाबांदी, बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने बिलासपुर,…

2 hours ago