
कनाडा के पीएम मार्क कार्नी.
कनाडा को नया प्रधानमंत्री मिल गया है. पूर्व गवर्नर मार्क कार्नी (Mark Carney) को सत्तारुढ़ लिबरल पार्टी का नेता चुना गया है. मार्क कार्नी बैंक ऑफ कनाडा और बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर रह चुके हैं. इसी साल वह देश के अगले पीएम के रूप में शपथ लेंगे. मार्क कार्नी जस्टिन ट्रूडो की जगह पर पीएम बनेंगे. 59 साल के कार्नी को वोटिंग में 86 फीसदी वोट मिले हैं.
मार्क कार्नी कौन हैं?
मार्क कार्नी (Mark Carney) का जन्म कनाडा के फोर्ट स्मिथ शहर में हुआ था, और उनका पालन-पोषण एडमंटन में हुआ. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हार्वर्ड विश्वविद्यालय से की, जहाँ उन्होंने अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद, उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री ली और 1995 में अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की. 2008 में, उन्हें बैंक ऑफ कनाडा का गवर्नर नियुक्त किया गया.
25 प्रभावशाली नेताओं में हुए शामिल
मार्क कार्नी को उनके उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए पहचाना गया. टाइम मैगज़ीन ने 2010 में उन्हें दुनिया के 25 सबसे प्रभावशाली नेताओं में शामिल किया. इसके बाद, रीडर्स डाइजेस्ट कनाडा ने 2011 में उन्हें सबसे विश्वसनीय कनाडाई का नाम दिया. 2012 में, यूरोमनी मैगज़ीन ने उन्हें “सेंट्रल बैंक गवर्नर ऑफ द ईयर” का सम्मान दिया. 2013 में, कार्नी बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर बने, और वह इस पद पर रहने वाले पहले गैर-ब्रिटिश नागरिक थे. उन्होंने 2020 तक इस पद पर काम किया.
हाल ही में, उन्होंने जलवायु परिवर्तन और वित्त के मुद्दों पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत के रूप में कार्य किया और ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट में ट्रांज़िशन इन्वेस्टिंग के प्रमुख बने. हालांकि, उन्होंने इन पदों से इस्तीफा दिया और कनाडा की लिबरल पार्टी के नेता बनने की दिशा में कदम बढ़ाया.
जस्टिन ट्रूडो ने दिया अपना आखिरी भाषण
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को अपना आखिरी भाषण दिया. इस भाषण में उन्होंने नागरिकों से देश के भविष्य के बारे में सोचने और जुड़े रहने की अपील की. लिबरल पार्टी के सदस्यों को संबोधित करते हुए ट्रूडो ने अपने कार्यकाल पर गर्व व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “पिछले 10 वर्षों में जो कुछ भी हमने हासिल किया है, उस पर मुझे गर्व है, लेकिन आज की रात हम अपने भविष्य के बारे में सोच रहे हैं.”
यह भी पढ़ें- Tariff War: रियायत के बाद हमने भी अमेरिकी सामानों पर जवाबी टैरिफ को फिलहाल किया स्थगित: कनाडा
उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों का हवाला देते हुए आर्थिक मुद्दों पर चर्चा की. ट्रूडो ने कहा, “हम वह देश हैं जो हमेशा जब भी आवश्यक हो, लड़ाई के लिए तैयार रहते हैं.” इसके अलावा, उन्होंने लोकतंत्र और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने यह भी कहा, “हमें पहले से मिली सफलता पर ध्यान नहीं देना चाहिए, बल्कि हमें अगले 10 सालों और आने वाले दशकों में और अधिक हासिल करने के लिए प्रेरित होना चाहिए.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.