

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मॉरीशस में विपक्ष के नेता जॉर्ज पियरे लेसजोंगार्ड से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और मॉरीशस के बीच संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस मुलाकात की जानकारी साझा करते हुए लिखा, “मॉरीशस के विपक्षी नेता जॉर्ज पियरे लेसजोंगार्ड से मुलाकात की. भारत-मॉरीशस मित्रता को और बढ़ाने पर सकारात्मक चर्चा हुई.”
पूर्व पीएम प्रविंद जगन्नाथ से भी मिले मोदी
इससे पहले पीएम मोदी ने मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ से भी मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने X पर लिखा, “मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ से अच्छी चर्चा हुई.”
राष्ट्रीय दिवस समारोह में पीएम मोदी की भागीदारी
पीएम मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर वहां के नागरिकों को बधाई दी और समारोह में शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ हुई चर्चा को भी याद किया, जिसमें द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए नए रास्ते तलाशे गए.
मंगलवार को पीएम मोदी और पीएम रामगुलाम के बीच उच्च-स्तरीय बैठक हुई, जिसमें वैश्विक दक्षिण (Global South) के लिए साझा दृष्टिकोण और भारत की विकास भागीदार के रूप में प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया.
बाद में, पीएम रामगुलाम द्वारा आयोजित रात्रिभोज में प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को उजागर किया. उन्होंने कहा, “भारत और मॉरीशस के संबंध अटूट हैं. हम अपने लोगों की प्रगति और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.”
क्षेत्रीय सुरक्षा और समुद्री सहयोग पर चर्चा
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने 2015 में मॉरीशस में प्रस्तुत किए गए SAGAR (Security and Growth for All in the Region) विजन को याद किया और इसे क्षेत्रीय सुरक्षा व समुद्री सहयोग के लिए अहम बताया.
पीएम मोदी ने मॉरीशस को भारत का “करीबी समुद्री पड़ोसी और हिंद महासागर में महत्वपूर्ण साझेदार” बताया.
ये भी पढ़ें- भारत और मॉरीशस के बीच अहम समझौतों पर हस्ताक्षर, द्विपक्षीय संबंध होंगे और मजबूत
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.