Bharat Express

Sudan Floods: भारी बारिश से इस देश के 9 राज्यों में मचा कोहराम, 53 लोगों ने गंवाई जान; संकट में 9 हजार परिवार

इन दिनों भारतीय उपमहाद्वीप के अलावा अफ्रीका महाद्वीप के भी कई देशों में भारी बारिश हो रही है. वहां सूडान के 9 राज्य भारी बारिश के बाद पनपे संकट से जूझ रहे हैं.

sudan flood news 2024

सूडान में भारी बारिश के चलते 53 लोगों की मौत

Sudan Floods 2024: अफ्रीका महाद्वीप के तीसरे सबसे बड़े देश सूडान में भारी बारिश हुई, जिससे कारण पनपे संकट में दर्जनों लोग मारे गए हैं. वहां भारी बारिश के कारण जलभराव और बाढ़ की समस्या हो गई, जिससे कई राज्यों में हजारों लोग जहां—तहां फंसे हैं.

सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि देश में भारी बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, “भारी बारिश से 53 लोगों की मौत समेत कुल 208 लोगों को चोट आई हैं.”

sudan floods 2024: Heavy rains caused havoc in this african country, thousands of families in crisis

4,000 से अधिक घर ध्वस्त हुए

स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी बयान में कहा गया है कि भारी बारिश के चलते देशभर में 9,777 परिवार प्रभावित हुए हैं. वहां नौ राज्यों ने भारी बारिश झेली. जहां 2,000 से अधिक घर पूरी तरह और 4,000 से अधिक घर आंशिक रूप से ध्वस्त हुए हैं.

sudan flood news 2024

बारिश के कारण कई तरह की बीमारियां भी फैल रही हैं. बीते शुक्रवार को 25 रोगियों की पुष्टि की गई. कसाला, खार्तूम और गीजिरा समेत तीन राज्यों से कुल 192 मामले सामने आए.

sudan flood news 2024

यहां हर साल आती है बाढ़

बता दें कि सूडान में हर साल बाढ़ आती है, जो आम तौर पर जून और अक्टूबर के बीच होती है. पिछले तीन सालों में भारी बारिश के चलते सैकड़ों लोगों ने जान गंवाई है. भीषण बारिश ने बड़े पैमाने पर कृषि भूमि को भी नष्ट किया.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read