Bharat Express

IND vs AUS: 10 साल का सूखा खत्म करने उतरेगी टीम इंडिया, ओवल में आज ऑस्ट्रेलिया से टक्कर

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की उलटी गिनती शुरू है.

Virat Kohli

Photo-BCCI (@BCCI) /Twitter

WTC Final, IND vs AUS: आज से द ओवल के मैदान पर इस साल का सबसे बड़ा मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचने के इरादे से मैदान में उतरेगी. आज यानी 7 जून से इस महामुकाबले की शुरुआत होगी. टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा की निगाहें आखिरकार एक दशक के सूखे को खत्म करने के लिए आईसीसी ट्रॉफी पर टिकी होंगी. बता दें कि भारतीय टीम ने पिछले 10 साल से कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है. दोनों तरफ के खिलाड़ी चोटिल हैं और कई स्टार खिलाड़ी बाहर हैं. भारत के लिए स्थिति और भी विकट है क्योंकि केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों की कमी खलेगी. हालांकि, इसके बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम काफी मजबूत नजर आ रही है.

ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया रचेगी इतिहास

रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम इतिहास रचने की कगार पर है. अगर टीम इस मैच को जीतती है तो पूरी दुनिया को दिखा देगी कि टीम इंडिया क्या है. नंबर-1 पर काबिज टीम इंडिया के पास बड़ा मौका है अपनी बादशाहत और मजबूत करने का. आपको बता दें कि अगर टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीत जाती है, तो वह सभी प्रमुख आईसीसी चैंपियनशिप जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS, WTC Final: इस युवा बल्लेबाज के मुरीद हैं विराट कोहली, बोले-कहा ‘उसमें गजब का टैलेंट है’

कैसी होगी ओवल की पिच?

सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों की मेजबानी का रिकॉर्ड केनिंग्टन ओवल के नाम है. यह अनुमान लगाना कठिन है कि गेंद जीतेगी या बल्ला क्योंकि इंग्लैंड का मौसम हमेशा बदलता रहता है. दूसरे शब्दों में, पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को सहायता प्रदान करती है. ऐसे में टॉस का नतीजा अहम होता है. मैच के अंतिम दिनों में स्पिनरों को मिलने वाली मदद के कारण, जैसा कि अतीत में देखा गया है. अधिकांश टीमें पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुनती हैं.  यहां तेज गेंदबाजों के रिकॉर्ड बहुत अच्छे नहीं रहे हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

IND: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज.

AUS: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read