Cheteshwar Pujara
IND vs AUS: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथी पारी में 444 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की. मगर इसके बाद पहले शुभमन गिल का ‘विवादित विकेट’ और उसके बाद टीम के दो सीनियर बल्लेबाजों के खराब शॉट सिलेक्शन भारत के लिए बड़ी परेशानी बन गई. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन है. भारत की आखिरी उम्मीद बन कर विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर डटे हुए हैं. 5वें दिन भारत को जीत के लिए 97 ओवर में 280 रन बनाने हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया अपनी जीत से महज 7 कदम दूर है. खैर ये बात तो हार-जीत की हो गई लेकिन इस मुकाबले के बीच चेतेश्वर पुजारा फैंस के निशाने पर आ गए.
चेतेश्वर पुजारा ने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी!
पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद फैंस को उम्मीद थी कि टेस्ट स्पेशलिस्ट माने जाने वाले चेतेश्वर पुजा एक बड़ी पारी खेलकर टीम इंडिया को राहत देंगे. एक पल ऐसा लगा भी की वो क्रीज पर सेट हो चुके हैं. लेकिन उनकी एक गलती और खराब शॉट सिलेक्शन ने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. बता दें, पुजारा अपरकट लगाने की कोशिश में विकेट के पीछे कैरी को कैच थमा बैठे. वो 27 रन पर आउट हुए. जब भारत को एक बड़ी पार्टनरशिप की जरूरत थी, उस समय पुजारा ने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया. इस घटना से नाराज भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर पुजारा को खूब ट्रोल किया.
ये भी पढ़ें: WTC Final: क्या खत्म होगा ICC ट्रॉफी का सूखा? कोहली-रहाणे को करना होगा ‘लक्ष्मण-द्रविड़’ वाला कमाल
Thank you Pujara for the services, happy retirement cheteshwar pujara. All the best for the second innings of your life ♥️ pic.twitter.com/rMf5lVZKgr
— Pratham. (@76thHundredWhxn) June 10, 2023
We just lost Rohit Sharma, and Pujara has played this shot. 😖😖 #WTCFinal #WTC2023 pic.twitter.com/8HooNN6EV5
— Ridhima Pathak (@PathakRidhima) June 10, 2023
टेस्ट चैंपियनशिप जीतने से महज 280 रन दूर टीम इंडिया
इस खिताबी मुकाबले में चार दिन का खेल खत्म हो चुका है. कोहली 60 गेंदों में 44 और रहाणे 59 बॉलों पर 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 270 बना कर पारी को घोषित कर दिया था. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को 443 रनों की बढ़त हासिल हुई और भारत को 444 रनों का विशाल लक्ष्य दिया.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.