Photo- England Cricket (@englandcricket)/ Twitter
ENG vs AUS, Ashes 2023, 1st Test Day 4: एशेज सीरीज का पहला टेस्टा बेहद रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है. अब तक इस मुकाबले में दोनों टीमों ने अपनी पकड़ बना रखी है. इस जबरदस्त टक्कर को देखकर कहना बहुत मुश्किल है की कौन सी टीम का पलड़ा भारी है. एक तरफ पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया है जिसे मैच के अंतिम दिन 174 रन की जरूरत है. वहीं इंग्लैंड मात्र 7 विकेट दूर है अपनी जीत से. चौथे दिन का खेल ख्तम होने तक इंग्लैंड ने जबरदस्त गेंदबाजी की और कंगारुओं के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. हालांकि, एक बार फिर उस्मान ख्वाजा इंग्लिश गेंदबाजों को खूब छकाया और वो क्रीज पर डटे हुए हैं.
इंग्लैंड को 7 विकेट की जरूरत
इंग्लिश टीम को यह मैच जीतना है तो उन्हें आखिरी और मैच के निर्णायक दिन उस्मान ख्वाजा को जल्द पवेलियन का रास्ता दिखाना होगा. अब तक इंग्लैंड ने अपनी बैजबॉल रणनीति अपना रखी है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उनकी इस रणनीति की हवा निकाल दी थी. मगर इंग्लिश गेंदबाजों ने चैथे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी टीम को मैच में वापसी कराई और अब मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर है.
The Test is in the balance after Stuart Broad’s brilliant spell late in the day 🌟#Ashes | #WTC25 | 📝: https://t.co/ZNnKIn9R3Y pic.twitter.com/l84R7vSnAz
— ICC (@ICC) June 19, 2023
Broady is on one here… 🤩
He entices Steve Smith into the drive and he’s nicked it!
Australia 3 down 👀 #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/QFTdSrkzN0
— England Cricket (@englandcricket) June 19, 2023
ये भी पढ़ें: PCB चीफ के रेस से बाहर हुए नजम सेठी, पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल, एशिया कप से पहले गद्दी को लेकर छिड़ी जंग!
आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 281 रन का टारगेट था. जिसके जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए जहां 174 रन की जरूरत है. वहीं इंग्लैंड को 7 विकेट की जरूरत है.