अखिलश यादव ने अब दूसरी 'बुआ' तलाशी- योगी के मंत्री
UP News: 2024 के लोकसभा की तैयारियों के बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) विपक्षी एकजुटता का हिस्सा बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में यूपी सरकार में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर (JPS Rathore) ने सपा प्रमुख पर बड़ा हमला होला है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने अब नयी बुआ तलाश ली हैं. निश्चित तौर पर उन्होंने यह तंज पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर कसा है. बीते समय में अखिलेश यादव की ममता बनर्जी की पार्टी से नजदीकियां बढ़ती हुई दिख रही हैं. मंत्री जेपीएस राठौर ने सपा अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश जनता की नजरों में गिरकर मजबूरी में अब इधर-उधर प्रवास कर रहे हैं. अब उन्होंने कोलकाता में दूसरी बुआ तलाश ली है.
बता दें कि जेपीएस राठौर सरकारी योजनाओं के लाभार्थी सम्मेलन में शिरकत करने आज हरदोई पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव के पीडीए (PDA) वाले बयान पर कहा कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जवाब दे दिया है. पी (P) का मतलब है परिवारवाद, डी (D) का मतलब है दंगा और ए (A) का मतलब है अपराधी. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को जनता आजमा चुकी है. अब दोबारा भ्रमजाल में नहीं आनेवाली है. नैमिष में भेष बदलकर आने से लोगों को नहीं भरमा सकेंगे. राम भक्तों पर गोलियां चलानेवालों को माफी नहीं मिल सकती.
यह भी पढ़ें- Bihar Heat Wave: बक्सर में ‘लू’ का कहर, श्मशान घाट में दिन-रात जलाये जा रहे शव, DM बोले- आंकड़ा हुआ डबल
‘अपराधियों को संरक्षण देने का काम करते हैं’
पत्रकारों से सवाल जवाब में उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात कही. जीपीएस राठौर ने योगी शासन की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अब दंगा मुक्त हो चुका है. उन्होंने अखिलेश पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपराधियों को संरक्षण देने का काम करते हैं. आज अपराधी- माफिया जेल में चले गए हैं. मजबूरी में अखिलेश यादव इधर-उधर प्रवास कर रहे हैं.
आदिपुरुष को लेकर क्या बोले मंत्री
वहीं आदिपुरुष को बैन करने की मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि “फिल्म बनाते समय सोचा जाना चाहिए था. फिल्म जन भावनाओं को आहत करनेवाली नहीं होनी चाहिए. उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड को समय की मांग बताया. सहकारिता मंत्री ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड से किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए”.