IND vs PAK
India vs Pakistan, VIDEO: खेल का मैदान और खेल चाहे जो भी हो, बात अगर भारत बनाम पाकिस्तान की होती है तो फैंस के बीच हलचल मच जाती है. खिलाड़ियों के परफॉर्मेन्स के अलावा और मैदान में मुकाबले के दौरान बहुत कुछ दिखना तय है. ऐसा ही नजारा एक बार फिर दिखा हालांकि इस बार जंग का मैदान फुटबॉल ग्राउंड था. बुधवार को बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में 2023 SAFF चैंपियनशिप 2023 में हुई भारत-पाकिस्तान भिड़ंत को लेकर काफी चर्चा थी. जबकि भारत ने यह गेम आसानी से 4-0 से जीत लिया, खेल के दौरान काफी ड्रामा हुआ क्योंकि भारत के कोच इगोर स्टिमक को लाल कार्ड दिखाया गया और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा.
क्या था पूरा मामला?
इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को शुरुआत से ही बैकफुट पर धकेल दिया था. अब भारत के खिलाफ हारते हुए पाकिस्तान शांत कैसे बैठ सकता है इसलिए ये बवाल खड़ा हुआ. दरअसल, भारत पाकिस्तान से 2-0 से आगे था और मुकाबला अपने पहले हाफ के अंतिम लम्हों में था. पाकिस्तान को दिख रही हार चुभ रही थी इस बीच भारतीय कोच का विरोध करना पाकिस्तान खिलाड़ियों को कैसे रास आता. लिहाजा वो इगोर स्टीमैक के साथ हाथापाई पर उतर आए. जहां स्टिमैक को लाल कार्ड दिखाया गया, वहीं पाकिस्तान के मैनेजर शहजाद अनवर, खिलाड़ी आर नबी और भारत के डिफेंडर को लड़ाई के कारण येलो कार्ड दिखाया गया.
Bangalore, thank you for screaming at the top of your lungs 🏟️🔊 through the pouring rain 🌧️ for the entire 9️⃣0️⃣ minutes and some!#SAFFChampionship2023 🏆 #INDPAK #IndianFootball ⚽️ #BlueTigers 🐯 pic.twitter.com/kvmzSnx176
— Indian Football Team (@IndianFootball) June 21, 2023
IND vs PAK sees RED in the first half 🤯
India vs Pakistan is never fully complete without the fireworks and heated emotions 💥#INDvPAKonFanCode #SAFFChampionship2023 pic.twitter.com/xJLZTmcrp5
— FanCode (@FanCode) June 21, 2023
ये भी पढ़ें: ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा इंग्लैंड का गुरूर, ‘बैजबॉल’ का बनाया मजाक, एशेज सीरीज में 1-0 से आगे कंगारू
भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से रौंदा
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री एक बार फिर जीत के हीरो रहे. ये खिलाड़ी पाकिस्तान टीम पर कहर बनकर टूट गया और एक शानदार हैट्रिक जमाई. उनके इस धमाकेदार परफॉर्मेंस के दम पर भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से हराया. इस जीत के साथ भारत ने SAFF Championship का विजयी आगाज किया है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.