Bharat Express

फ्रिज़ी बालों से छुटकारा दिलाएगा ये टिप, इन चीजों को शैंपू में मिला कर लगा लें…बाल हो जाएगा सिल्की

Tips To Reduce Frizzy Hair:अगर आप भी फ्रिजी बालों की समस्या से परेशान हैं तो आप अपने रेगुलर शैंपू में इन चीज़ों को मिला कर लगा लें.इससे आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी बनेंगे.

मानसून के मौसम चल रहा है और इस मौसम में वातावरण में नमी रहती है जिसके कारण हमारे बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं. फ्रिजी बालों में तो कंघी करने से भी बाल टूटने लगते हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए महिलाएं महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन बालों का रूखापन दूर नहीं होता है. ऐसे में आप कुछ टिप्स अपनाकर घुंघराले बालों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं, आइए जानते हैं क्या हैं वो टिप्स.

ये टिप्स फ्रिजी बालों की समस्या को दूर कर सकते हैं

शैंपू में मिलाएं शहद- रूखापन दूर करने के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं. जब भी आप शैम्पू करें तो अपने नियमित शैम्पू में एक छोटा चम्मच शहद मिलाएं और इसे अपने सिर पर लगाएं. इससे बालों को जड़ों तक पोषण मिलता है और नमी बरकरार रखने में मदद मिलती है. इससे दोमुंहे बालों से भी छुटकारा मिल सकता है.

शैंपू में मिलाएं एलोवेरा- बालों का फ्रिजीनेस दूर करने के लिए आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें विटामिन ए, विटामिन सी और कई अन्य गुण होते हैं जो आपके बालों को प्राकृतिक चमक दे सकते हैं. इसे इस्तेमाल करने के लिए अपने नियमित शैम्पू में एक बड़ा चम्मच एलोवेरा मिलाएं और सिर धो लें. इससे बालों को जड़ों तक पोषण मिलेगा. बालों का झड़ना, उलझे बालों की समस्या दूर हो जाएगी. बाल चमकदार दिखेंगे.

शैम्पू में एसेंशियल ऑयल- रूखापन दूर करने के लिए आप अपने नियमित शैम्पू में एसेंशियल ऑयल की दो से तीन बूंदें मिला सकते हैं. इससे बालों का रूखापन दूर हो जाएगा और बाल चमकदार और मुलायम भी हो जाएंगे. इससे दोमुंहे बालों की समस्या भी दूर हो जाएगी.

ये टिप्स भी काम आ सकते हैं

1. घुंघराले बालों को मुलायम बनाने के लिए एक चौथाई कप एलोवेरा और बादाम का तेल मिलाकर बालों पर 1 घंटे तक लगाकर रखें. इससे आपके बाल बेहद मुलायम और चमकदार हो जायेंगे.

2. शहद और दही के इस्तेमाल से भी आप बालों के रूखेपन से छुटकारा पा सकते हैं. एक कटोरी में दो चम्मच दही और एक चम्मच शहद मिलाएं। इसे आधे घंटे तक बालों पर लगाकर रखें. इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार करें.

Also Read