सहारा रिफंड पोर्टल पर 7 लाख लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन
Sahara India Refund: देश के करीब करोड़ों लोगों का पैसा सहारा में फंसा हुआ है. हालांकि केंद्र सरकार ने अब लोगों के लिए सीआरसीएस (CRCS)-सहारा रिफंड पोर्टल को लॉन्च किया है. इस पर पोर्टल पर एक हफ्ते के अंदर ही करीब 7 लाख लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनके डॉक्यूमेंट्स खो गए थे या रख भुल गए थे वह लोग भी अब पैसे मिलने की उम्मीद में अपने कागजात इकठ्ठे करने में लगे हैं. इस पोर्टल (Sahara Portal) के जरिए सहारा की को-ऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशक ही आवेदन कर सकते हैं.
इसमें क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड लखनऊ, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड भोपाल, हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कोलकाता, स्टार्स मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैदराबाद में निवेश करने वाले ही अपना पैसा वापस पा सकते हैं. उन्होंने अपलाई करने के 45 दिनों के बाद पैसा वापस मिलेगा.
7 लाख लोगों का रजिस्ट्रेशन और 150 करोड़ का दावा
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने 18 जुलाई को इस पोर्टल को लॉन्च किया था. हालांकि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सहारा-सेबी रिफंड खाते से 5,000 करोड़ रुपये की राशि सहकारी समितियों के केंद्रीय पंजीयक (CRCS) के खाते में ट्रांसफर करने का निर्देश दिया था. सुत्रा के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि 7 लाख लोगों के रजिस्ट्रेशन के तहत अभी तक कुल 150 करोड़ रुपये की राशि लोगों को दी जाएगी.
रजिस्ट्रेशन के लिए यह जानकारी देनी होगी
ऑनलाइन पोर्टल के जरिए सहारा इंडिया के निवेशकों को पहले रजिशट्रेशन करना होगा. इसके लिए उन्हें अपना नाम, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी. इसके अलावा आवेदन करते समय निवेशक को किसी भी तरह का शुल्क भुगतान करने की जरुरत नहीं है. केंद्र सरकार के सहकारिता मंत्रालय की तरफ से इस पोर्टल को लॉन्च किया गया है. रिजेशट्रेशन के बाद लोगों को अपना पैसा मिलने की उम्मीद बढ़ गयी है. पोर्टल के जरिये निवेशक अपने पैसे वापस पाने के लिए आसान और सुविधाजनक तरीका प्राप्त कर सकते हैं.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.