जेलर ने मचाया धमाल
Rajinikanth Film: अगस्त के महीने में फैंस को काफी जबरदस्त फिल्में देखने को मिलने वाली है, जिसका लोग बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं. 11 अगस्त को दो बड़ी फिल्में एक साथ सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है. दोनों ही फिल्में सीक्वल हैं और इसके लिए कई सालों का इंतजार करना पड़ा है. पहली फिल्म सनी देओल की गदर का सिक्वल गदर 2 है. वहीं दूसरी फिल्म अक्षय कुमार की OMG का सिक्वल OMG 2 है. गदर 2 के लिए लोगों को 22 साल का इंतजार करना पड़ा तो वहीं ओएमजी 2 के लिए दर्शकों को 11 साल का. गदर 2 को देखने के लिए अभी से सिनेमा घरों में टिकट बुकिंग शुरू हो गयी है, लेकिन इन दोनों फिल्मों से उस सुपरस्टार की फिल्म रिलीज हो रही है, जिसकी फिल्में देखने के लिए लोग हमेशा तैयार रहते हैं.
हम बात कर रहे हैं साउथ के सुपर-डुपर हिट स्टार रजनीकांत की. उनकी 2 साल के बाद सिनेमाघर में वापसी कर रहे हैं. उनकी फिल्म ‘जेलर’ 10 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर भी दर्शक काफी उत्साहित हैं. सिनेमाघरों में एडवांस बुकिंग काफी तेज हो रही हैं.
गदर 2 से निकली आगे जेलर
सनी देओल की धमाकेदार फिल्म गदर 2 को देखने के लिए लोग बेताब बैठें हैं. एडवांस बुकिंग भी कर ली है, लेकिन जैसे ही रजनीकांत की फिल्म जेलर का ट्रेलर रिलीज किया गया तो इसकी भी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई और इसकी बुकिंग इतनी रफ्तार से हुई कि इसने गदर 2 कि एडवांस की रफ्तार को पीछे छोड़ दिया. खबरों के मुताबिक गदर 2 के रिलीज से 6 दिन पहले ही 1 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो गए थे. इसकी लिमिटेड एडवांस बुकिंग पिछले रविवार ही शुरू हो चुकी थी, जबकि बुधवार से बुकिंग पूरी तरह खुली. लेकिन ‘जेलर’ के लिए एडवांस बुकिंग 5 अगस्त से शुरू हुई और ‘गदर 2’ को काफी पीछे छोड़ दिया. इसके अभी तक 2 लाख से ज्यादा एडवांस बुकिंग हो चुकी है.
ऑफिस से लोगों को मिल रही छुट्टियां
रजनीकांत की फिल्म का क्रेज एक बार फिर देखने को मिल रहा है. खासकर बेंगलुरु और चेन्नई में तो लोगों को फिल्म देखने के लिए ऑफिस से छुट्टी दे दी गयी है. इसके अलावा जेलर को देखने लोगों को ऑफिस से टिकट भी फ्री दिए गये हैं. ताकी फिल्म पायरेसी से बची रहे.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.